Govatsa Dwadashi/Vasu Baras 2021 Images: वसु बारस पर अपनों संग शेयर करें गौ माता के ये मनमोहक WhatsApp Status, GIF Greetings, Photo SMS और वॉलपेपर्स

गोवत्स द्वादशी यानी वसु बारस के पर्व को भारत के कई हिस्सों में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन गौ माता और बछड़े के पूजन से भक्तों को सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मिलता है. इस खास अवसर पर आप अपनों को बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. आप अपनों संग गौ माता के इन मनमोहक इमेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स को शेयर कर सकते हैं.

गोवत्स द्वादशी 2021 (Photo Credits: File Image)

Govatsa Dwadashi/Vasu Baras 2021 Images: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) की शुरुआत यानी धनतेरस (Dhanteras) से ठीक एक दिन पहले मनाई जाने वाली गोवत्स द्वादशी (Govatsa Dwadashi) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है, जिसे बछ बारस (Bach Baras), वसु बारस (Vasu Baras) और नंदिनी व्रत (Nandini Vrat) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन गौ माता और बछड़ों की पूजा की जाती है. इस अनोखे उत्सव को मनाकर लोग मानव जीवन में गौ माता के योगदान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. यह पर्व दिव्य गाय नंदिनी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करता है. इस दिन गौ माता और उसके बछड़े की पूजा की जाती है, क्योंकि यह हर इंसान को पोषण प्रदान करती है.

गोवत्स द्वादशी यानी वसु बारस के पर्व को भारत के कई हिस्सों में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन गौ माता और बछड़े के पूजन से भक्तों को सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मिलता है. इस खास अवसर पर आप अपनों को बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. आप अपनों संग गौ माता के इन मनमोहक इमेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स को शेयर कर सकते हैं.

1- गोवत्स द्वादशी 2021

गोवत्स द्वादशी 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Vasu Baras 2021 Hindi Wishes: गोवत्स द्वादशी पर अपनों के साथ इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, GIF Images शेयर कर दें शुभकामनाएं

2- बछ बारस 2021

गोवत्स द्वादशी 2021 (Photo Credits: File Image)

3- वसु बारस 2021

गोवत्स द्वादशी 2021 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी गोवत्स द्वादशी

गोवत्स द्वादशी 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Vasu Baras 2021: कब है वासु बरस का पर्व? जानें इसकी पूजा-विधान एवं महत्व!

5- हैप्पी बछ बारस

गोवत्स द्वादशी 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि इस दिन महिलाएं अपने बच्चों की खुशी और लंबी आयु की कामना से गोवत्स द्वादशी का व्रत करती हैं. इसके अलावा मान्यता है कि निसंतान दंपत्ति अगर इस दिन व्रत रखकर गाय और बछड़े का पूजन करते हैं, उनके यहां जल्द ही संतान प्राप्ति के योग बनने लगते हैं. इस व्रत में व्रती को डेयरी या गेहूं से बने उत्पादों का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. एकादशी के बाद मनाए जाने वाले इस पर्व पर गाय और बछड़े की पूजा गोधुली बेला में की जाती है, जब सूर्य देव पूरी तरह से न निकले हों.

Share Now

Tags

festivals and events Govatsa Dwadashi Govatsa Dwadashi 2021 Govatsa Dwadashi Greetings Govatsa Dwadashi HD Images Govatsa Dwadashi Hindi Messages Govatsa Dwadashi Hindi Wishes Happy Govatsa Dwadashi Happy Govatsa Dwadashi 2021 Happy Vasu Baras Happy Vasu Baras 2021 Vasu Baras Vasu Baras 2021 Vasu Baras Greetings Vasu Baras Hindi Messages Vasu Baras Hindi Wishes Vasu Baras Images Vasu Baras Quotes गोवत्स द्वादशी गोवत्स द्वादशी 2021 गोवत्स द्वादशी इमेजेस गोवत्स द्वादशी की बधाई गोवत्स द्वादशी की शुभकामनाएं गोवत्स द्वादशी कोट्स गोवत्स द्वादशी ग्रीटिंग्स गोवत्स द्वादशी शुभकामना संदेश गोवत्स द्वादशी हिंदी मैसेजेस गोवत्स द्वादशी हिंदी विशेज बछ बारस बछ बारस 2021 वसु बारस वसु बारस 2021 वसु बारस इमेजेस वसु बारस की बधाई वसु बारस की शुभकामनाएं वसु बारस कोट्स वसु बारस ग्रीटिंग्स वसु बारस शुभकामना संदेश वसु बारस हिंदी मैसेज वसु बारस हिंदी विशेज हैप्पी गोवत्स द्वादशी हैप्पी गोवत्स द्वादशी 2021 हैप्पी वसु बारस हैप्पी वसु बारस 2021

\