Good Friday 2020 Messages: गुड फ्राइडे पर प्रियजनों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, GIF, Images, Wallpapers, SMS, Quotes और करें ईसा मसीह के बलिदान को याद

ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे को प्रभु यीशु के बलिदान दिवस के तौर पर मनाते हैं. गुड फ्राइडे के दिन ही अपने भक्तों के लिए ईसा मसीह अपने प्राणों का बलिदान दिया था. गुड फ्राइडे पर आप अपने प्रियजनों को ये हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ इमेज, वॉलपेपर्स, एसएमएस और कोट्स भेजकर ईसा मसीह के बलिदान को याद कर सकते हैं.

गुड फ्राइडे 2020 (Photo Credits: File Image)

Good Friday 2020 Messages In Hindi: ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे (Good Friday)  को प्रभु यीशु (Prabhu Yeshu) के बलिदान दिवस के तौर पर मनाते हैं. गुड फ्राइडे के दिन ही अपने भक्तों के लिए ईसा मसीह (Isa Masih) ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था. इसी रोज उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था, ईस्टर संडे (Easter Sunday) से ठीक दो दिन पहले आने वाले गुड फ्राइडे को शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल गुड फ्राइडे 10 अप्रैल को मनाया जा रहा है. बताया जाता है कि ईसा मसीह ने आजीवन अपने भक्तों को भाईचारा, एकता, मानवता और शांति का संदेश दिया. वे स्वयं को ईश्वर का पुत्र मानते थे और लोगों में ईश्वर के प्रति आस्था जगाने में लगे हुए थे, लेकिन उनकी बढ़ती लोकप्रियता धर्मगुरुओं को रास नहीं आई और उन्होंने रोम के शासक के कान भरने शुरु कर दिए.

ईसा मसीह द्वारा स्वंय को ईश्वर का पुत्र बताने को धर्मगुरुओं ने पाप करार दिया और रोम के शासके ने उन्हें क्रूस पर लटकाने का आदेश दे दिया. कहा जाता है कि सूली पर लटकाने से पहले उन्हें अनेक यातनाएं दी गईं और आखिर में उन्हें कीलों से सूली पर ठोक दिया गया. गुड फ्राइडे पर आप अपने प्रियजनों को ये हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ इमेज, वॉलपेपर्स, एसएमएस और कोट्स (Good Friday Messages) भेजकर ईसा मसीह के बलिदान को याद कर सकते हैं.

1- जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,

लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें,

प्यार और एक-दूजे का साथ होना जरूरी है...

प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे...

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे 2020 (Photo Credits: File Image)

2- जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है,

शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है,

नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त,

दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है.

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे 2020 (Photo Credits: File Image)

3- प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर,

अपना प्यार व आशीर्वाद सदा बनाए रखेंगे,

उनकी कृपा से आपका जीवन खुशहाल बने,

और आपके जीवन में कभी कोई गम न आए...

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे 2020 (Photo Credits: File Image)

4- जिस दिन से हमारा मन परमात्मा को याद करने,

और उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा,

उस दिन से हमारे जीवन की सारी परेशानियां,

हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी.

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे 2020 (Photo Credits: File Image)

5- प्रभु यीशू के चरणों की धुल हैं हम,

प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम,

इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने के लिए,

हमारे पापों को प्रभु यीशु ने अपनाया है.

देखो आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया है.

गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि दुनिया भर में ईसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु के जुनून और बलिदान को याद करते हुए नम्रता और श्रद्धा के साथ गुड फ्राइडे मनाते हैं. पूरी दुनिया के ईसाई गुड फ्राइडे की तैयारी में 40 दिन शोक मनाते हैं. इस दौरान ईसा मसीह के अनुयायी उपवास करते हैं और प्रार्थना, संगीत व प्रवचन के जरिए उन्हें याद करते हैं.  इस 40 दिवसीय शोक का समापन गुड फ्राइडे के दो दिन बाद ईस्टर संडे को होता है.

Share Now

\