Ganpati Visarjan 2019: गणपति विसर्जन के लिए वेस्टर्न रेलवे तैयार, भक्तों के लिए चलाएगी 8 विशेष लोकल गाड़ियां

गणपति विसर्जन के दौरान यात्रियों और गणेश भक्तों की भीड़ के मद्देनजर वेस्टर्न रेलवे ने विशेष लोकल ट्रेन सेवाएं चलाने का फैसला किया है. बता दें कि वेस्टर्न रेलवे की ओर से 12-13 सितंबर की मध्य रात्रि में आठ विशेष लोकल गाड़ियां चलाई जाएगीं, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

गणपति विसर्जन/लोकल ट्रेन (Photo Credits: Facebook/PTI)

Ganpati Visarjan 2019: अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) यानी भगवान गणेश (Lord Ganesha) की विदाई का दिन. जी हां, दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के बाद आज यानी अनंत चतुर्दशी को गणपति बाप्पा का विसर्जन (Ganpati Visarjan) किया जा रहा है. अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के दौरान बाप्पा को विदाई देने के लिए मुंबई में नदियों, समंदर और तालाबों के किनारे लोगों का सैलाब उमड़ता है. जगह-जगह सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है. गणपति विसर्जन के दौरान यात्रियों और गणेश भक्तों की भीड़ के मद्देनजर वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने विशेष लोकल ट्रेन सेवाएं (Special Local Train Services) चलाने का फैसला किया है. बता दें कि वेस्टर्न रेलवे की ओर से 12-13 सितंबर की मध्य रात्रि में आठ विशेष लोकल गाड़ियां चलाई जाएगीं, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

इसके अलावा अनंत चतुर्दशी की शाम 5 बजे से रात 8.30 बजे के दरमियां अप दिशा की सभी फास्ट लोकल ट्रेने मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) और चर्चगेट स्टेशन (Churchgate) के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेंगी. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, यात्रियों की भीड़ को कम करने के मकसद से वेस्टर्न रेलवे ने यह फैसला किया है.

जानकारी के अनुसार, 12-13 सितंबर की रात पहली स्पेशल लोकल ट्रेन विरार से 00.15 बजे चर्चगेट के लिए रवाना होगी, जो 01.52 बजे चर्चगेट पहुंचेगी. जबकि चर्चगेट से पहली विशेष लोकल ट्रेन 01.15 बजे प्रस्थान करेगी, जो 02.50 बजे विरार पहुंचेगी. इस तरह से हर आधे घंटे पर चर्चगेट से विरार और विरार से चर्चगेट के लिए विशेष लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह भी पढ़ें: Ganpati Visarjan 2019: जल में क्यों किया जाता है गणपति बाप्पा का विसर्जन, जानिए इससे जुड़ी पौराणिक मान्यता

गौरतलब है कि इससे पहले 7 सितंबर को गौरी-गणेश विसर्जन के दौरान भी लोगों की भीड़ को देखते हुए मध्य और पश्चिम रेलवे ने 7-8 सितंबर की मध्य रात्रि अतिरिक्त लोकल सेवाएं चलाने का फैसला लिया था. वेस्टर्न रेलवे ने गौरी-गणेश विसर्जन के दौरान रात में चर्चगेट और विरार स्टेशनों के बीच 8 विशेष धीमी लोकल सेवाएं चलाई थी.

Share Now

\