Ganesh Chaturthi 2021 Aarti: गणेश पूजन के दौरान जरूर करें बाप्पा की ये मंगलकारी आरती, देखें 'जय गणेश जय गणेश देवा' और 'सुखकर्ता-दुखहर्ता' का पूरा वीडियो
गणपति बाप्पा की स्थापना कर भक्त अपने आराध्य की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं. उन्हें लड्डू और मोदक का भोग अर्पित किया जाता है. इसके साथ ही गणेश स्पेशल आरती से बाप्पा की आरती उतारी जाती है. गणेश चतुर्थी के इस खास अवसर पर हम लेकर आए हैं 'जय गणेश जय गणेश देवा' और 'सुखकर्ता-दुखहर्ता' का पूरा वीडियो.
Ganesh Chaturthi 2021 Aarti: आज यानी 10 सितंबर को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है और तमाम गणेश भक्त अपने आराध्य गणपति बाप्पा (Ganpati Bappa) का धूमधाम से स्वागत कर रहे हैं. इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो गई है, जिसका समापन 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के साथ होगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी पावन तिथि को भगवान गणेश (Lord Ganesha) का जन्म हुआ था, इसलिए गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) को गणपति बाप्पा के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी को भक्त गणेश जी की प्रतिमाओं को अपने घर लाते हैं, फिर डेढ़, ढाई, पांच, सात या 9 दिनों तक पूजा अर्चना करने के बाद गणपति बाप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं.
गणपति बाप्पा की स्थापना कर भक्त अपने आराध्य की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं. उन्हें लड्डू और मोदक का भोग अर्पित किया जाता है. इसके साथ ही गणेश स्पेशल आरती से बाप्पा की आरती उतारी जाती है. गणेश चतुर्थी के इस खास अवसर पर हम लेकर आए हैं 'जय गणेश जय गणेश देवा' और 'सुखकर्ता-दुखहर्ता' का पूरा वीडियो. यह भी पढ़ें: Lalbaugcha Raja 2021 Live Darshan: लालबागचा राजा के घर बैठें उठाएं दर्शन का लाभ, लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखें बाप्पा की पहली झलक
जय गणेश जय गणेश देवा
सुखकर्ता-दुखहर्ता
मान्यता है कि गणेशोत्सव के दौरान जो भी गणपति बाप्पा की आराधना पूरे भक्ति-भाव से करता है, उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भगवान गणेश की कृपा से भक्तों के जीवन से सभी प्रकार के दुखों और कष्टों का अंत होता है. ऐसे में अगर आप भी गणपति बाप्पा की स्थापना अपने घर कर रहे हैं तो उनकी पूजा के दौरान ये मंगलकारी आरती जरूर करें और बाप्पा की कृपा प्राप्त करें.