Ganesh Chaturthi 2020 Makhar Decoration Ideas: गणपति बप्पा की स्थापना के लिए घर पर फूलों से कैसे बनाएं मखर और सिंहासन, ऐसे करें गणेशोत्सव के लिए सजावट (Watch Videos)

गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा के लिए खूबसूरत मखर और सिंहासन तैयार किए जाते हैं. गणेशोत्सव डेकोरेशन इस पर्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए लोग घर पर तरह-तरह के आकर्षक डेकोरेशन करते हैं. अगर आपने अब तक मखर और सिंहासन का डेकोरेशन नहीं किया है तो आप थर्माकोल-फ्री से लेकर इको-फ्रेंडली मखर व सिंहासन डेकोरेशन के बेहतरीन आइडियाज के ट्यूटोरियल वीडियोज, जिनकी आप मदद ले सकते हैं.

गणेश चतुर्थी 2020 मखर और सिंहासन डेकोरेशन (Photo Credits: YouTube)

Ganesh Chaturthi 2020 Makhar Decoration Ideas: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) को गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) का आगमन पूरे दस दिनों के लिए अपने भक्तों के बीच होने वाला है. ऐसे में अपने आराध्य गणपति बप्पा का शानदार स्वागत करने की लगभग सारी तैयारियां भक्तों ने पूरी कर ली है. हालांकि कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण इस साल सार्वजनिक तौर पर गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का पर्व धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा, लेकिन घरों में बप्पा की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए जो भक्त बेहद उत्सुक हैं उन्होंने इसके लिए खास तैयारियां की हैं. दरअसल, गणपति बप्पा के आगमन से पहले ही घरों की साफ-सफाई की जाती है. गणपति बप्पा के लिए खूबसूरत मखर और सिंहासन तैयार किए जाते हैं. गणेशोत्सव डेकोरेशन (Ganeshotsav Decoration) इस पर्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए लोग घर पर तरह-तरह के आकर्षक डेकोरेशन करते हैं. अगर आपने अब तक मखर और सिंहासन का डेकोरेशन नहीं किया है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं थर्माकोल-फ्री से लेकर इको-फ्रेंडली मखर व सिंहासन डेकोरेशन (Eco-Friendly Makhar And Singhasan) के बेहतरीन आइडियाज के ट्यूटोरियल वीडियोज, जिनकी आप मदद ले सकते हैं.

फूलों से बने मखर की तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है. फूलों से बने मखर न सिर्फ आपके घर की सुंदरता बढ़ा सकते हैं, बल्कि फूलों की खूशबू आपके घर के पूरे वातावरण को भी सुगंधित बना सकती है. आप भी गणपति बप्पा को अपने घर में फूलों से सजे मखर और सिंहासन पर स्थापित कर सकते हैं. गणेशोत्सव डेकोरेशन के लिए देखें इको-फ्रेंडली गणपति मखर सिंहासन, इको-फ्रेंडली गणपति डेकोरेशन, इको-फ्रेंडली मखर आइडियाज के आसान ट्यूटोरियल वीडियोज.

फूलों से करें गणपति मखर डेकोरेशन

यह भी पढ़ें: Ganesha E-Invitation Messages In Hindi: गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए दोस्तों-रिश्तेदारों को अपने घर करें आमंत्रित, WhatsApp, Facebook, Instagram और Twitter के जरिए भेजें ये ई-इनविटेशन कार्ड

फूलों से बनाएं इको-फ्रेंडली मखर

अखबार से बनाएं इको-फ्रेंडली मखर

इको-फ्रेंडली गणपति मखर डेकोरेशन

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2020 Wishes & Greetings: गणेश चतुर्थी की सगे-संबंधियों को दें बधाई, भेजें ये मनमोहक WhatsApp Stickers, HD Images, Facebook Status, GIF Messages, Photos और सेलिब्रेट करें गणेशोत्सव

इको-फ्रेंडली सिंहासन डेकोरेशन

गौरतलब है कि मखर यानी मंडप एक अस्थायी रूप से स्तंभों से ढकी संरचना है. मंडप का इस्तेमाल प्राचीन समय से ही शादी-ब्याह, त्योहार या किसी शुभ अवसर के दौरान किया जाता रहा है. गणपति मखर के भीतर एक सिंहासन रखा जाता है, जिस पर गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया जाता है. गणेश चतुर्थी समारोह के लिए मार्केट में थर्माकोल से बने मखर और सिंहासन बेचे जाते हैं, लेकिन अगर आप पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं तो ये इको-फ्रेंडली मखर और सिंहासन डेकोरेशन आइडियाज आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

Share Now

Tags

DIY Ganpati idols DIY Ganpati Makhar Eco Friendly Ganpati Idols Eco-Friendly Ganesh Chaturthi Eco-friendly Ganpati decorations festivals and events Floral decoration Ganpati ideas Ganesh Chaturthi Ganesh Chaturthi 2020 Ganesh Chaturthi celebrations Ganesh Chaturthi Decoration Ganesh Chaturthi Decoration at Home Ganesh Chaturthi Decoration Ideas Ganesh Chaturthi home decoration ideas Ganesh Chaturthi Images Ganesh Chaturthi Makhar Decoration Ganesh Chaturthi Makhar Decoration DIY Ganesh Chaturthi Makhar Decoration Ideas Ganesh Chaturthi Makhar Decoration Videos Ganeshotsav Ganeshotsav Makhar Decoration Ganeshotsav Puja Items Ganpati Bappa Morya Ganpati decoration ideas Ganpati Makhar Ganpati mandals Ganpati Sinhasan Design Makhar Theme ideas for Ganpati decoration Thermocol makhars for ganpati decoration इको-फ्रेंडली गणपति डेकोरेशन इको-फ्रेंडली गणेश चतुर्थी इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा गणपति डेकोरेशन आइडियाज गणपति मखर गणपति सिंहासन गणेश चतुर्थी गणेश चतुर्थी 2020 गणेश चतुर्थी डेकोरेशन गणेश चतुर्थी डेकोरेशन आइडियाज गणेश चतुर्थी मखर डेकोरेशन गणेश चतुर्थी सिंहासन आइडियाज गणेशोत्सव गणेशोत्सव 2020 गणेशोत्सव डेकोरेशन गणेशोत्सव पूजा सामग्री गणेशोत्सव सजावट डीआईवाई गणपति प्रतिमा

\