Friendship Day 2023 Messages in Hindi: वो लोग बेहद खुशनसीब होते हैं, जिनके पास अच्छे दोस्त (Good Friends) होते हैं. जी हां, अगर आपके पास एक भी सच्चा दोस्त (Friend) है तो यकीन मानिए आपके पास दुनिया की सबसे बेशकीमती दौलत है, क्योंकि दोस्ती (Friendship) का रिश्ता बेहद अनमोल और खूबसूरत होता है. यह एक ऐसा रिश्ता है जो हमें जन्म से या खून के रिश्ते से नहीं मिलता है, बल्कि इसे हम खुद बनाते हैं. दोस्त हमारी जिंदगी का वो महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जिनसे हम अपनी लाइफ के वो सारे सीक्रेट शेयर कर सकते हैं, जो हमारे माता-पिता भी नहीं जानते हैं. दोस्ती के इस अनमोल रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस (Friendship Day) मनाया जाता है और इस खास दिन को आज (6 अगस्त 2023) दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जा रहा है.
दोस्ती के सही मायनों को समझने, इसके खूबसूरत एहसास को जिंदा रखने और इस रिश्ते को अटूट बनाए रखने के लिए ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप अपने किसी दोस्त से दूर हैं और मिल नहीं पा रहे हैं तो उन्हें शुभकामना संदेश भेजकर बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने खास हैं. आप इन मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और वॉट्सऐप विशेज के जरिए हैप्पी फ्रेंडशिप डे कह सकते हैं.
1- मेरे सारे सीक्रेट्स तुम्हें पता हैं, किसी के सामने उगलना मत,
जरा तारीफ कर दूं तुम्हारी तो ज्यादा उछलना मत,
तुम्हारे साथ गप्प मारना दुनिया का सबसे प्यारा काम है,
स्नेहीजनों की लिस्ट में सबसे ऊपर तुम्हारा ही नाम है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
2- मोहब्बत का सीरप हो तुम,
टेंशन का कैप्सूल हो तुम,
आफत का इंजेक्शन हो तुम,
पर क्या करें झेलना पड़ता है,
क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
3- वो स्कूल की मस्ती, वो कॉलेज वाली आवारगी आओ फिर से करते हैं,
बचपन की वो मासूमियत जीवन में फिर से भरते हैं,
कहां खो गए वो बेफिक्री वाले दिन,
मिलें ना मिलें दोस्त, पर हम हर पल तुम्हें याद करते हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
4- एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हों आपकी और,
आप मुस्कराएं दिल-ओ-जान से.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
5- तुम मेरे हमराज हो और,
मेरे लिए बहुत खास हो,
सारी दुनिया बेमानी है दोस्त,
जब तुम मेरे साथ हो...
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
ऐसा कहा जाता है कि फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस मनाने की शुरुआत परागुआ से हुआ थी, क्योंकि यहीं पर पहली बार साल 1958 में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव रखा गया था, फिर इस प्रस्ताव के बाद संयुक्त राष्ट्र ने हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने का ऐलान किया, इसलिए दुनिया के तमाम देशों में 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है. वहीं भारत, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे पूरे जोश और उत्साह से मनाया जाता है.