Friendship Day 2019 Gift Ideas: फ्रेंडशिप डे पर अपने Best Friend को दें ये गिफ्ट्स और बनाएं अपनी दोस्ती को हमेशा के लिए यादगार
यूं तो दोस्ती किसी तोहफे की मोहताज नहीं है, लेकिन हमारा दोस्त हमारे लिए कितना खास है इसका एहसास दिलाने के लिए हम अक्सर गिफ्ट्स का सहारा लेते हैं. इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने बेस्ट फ्रेंड को कम बजट में इन शानदार गिफ्ट्स को देकर न सिर्फ उनका दिल जीत सकते हैं, बल्कि अपनी दोस्ती को यादगार भी बना सकते हैं.
Happy Friendship Day 2019 Gift Ideas: अगर आप बिना किसी दोस्त (Friend) के अपने जीवन की कल्पना करेंगे तो जिंदगी बोझिल सी लगने लगेगी, क्योंकि जिंदगी को जिंदादिली से जीने के लिए एक ब्रेस्ट फ्रेंड (Best Friend) का होना बेहद जरूरी है. एक सच्चा और अच्छा दोस्त जीवन के हर सुख-दुख में साथ निभाता है. वो जिंदगी में आनेवाली परेशानियों से डटकर लड़ने हिम्मत देता है, उसके साथ होने से आत्मविश्वास बढ़ता है. दोस्त तनाव को दूर भगाने का जादुई समाधान है और दोस्ती खुशियों का खजाना है. दोस्ती का रिश्ता प्यार से भी बढ़कर होता है, इसलिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2019) मनाया जाता है. इस साल 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है.
हालांकि फ्रेंडशिप डे को अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ सेलिब्रेट करने और इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ खास करने की कोशिश करता है. कई लोग अपने बेस्ट फ्रेंड को गिफ्ट, सरप्राइज देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप भी अपने बेस्ट फ्रेंड को फ्रेंडशिप डे पर कोई खास तोहफा देने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज, जो आपके काम आ सकते हैं.
1- फोटो कोलाज
फ्रेंडशिप डे पर अगर आप अपने किसी खास दोस्त को कोई यादगार तोहफा देना चाहते हैं तो नई और पुरानी तस्वीरों का एक प्यारा सा कोलाज बनाकर आप उसे गिफ्ट कर सकते हैं. अपनी दोस्ती के खूबसूरत लम्हों की तस्वीरों का कोलाज अपने दोस्त को आप फ्रेंडशिप डे पर देंगे तो यकीनन यह तोहफा उसे बेहद पसंद आएगा. आपके द्वारा दिया गया यह तोहफा हमेशा आपके दोस्त की आंखों के सामने रहेगा और आपकी दोस्ती की याद दिलाता रहेगा. यह भी पढ़ें: Friendship Day 2019: जीवन में अच्छे दोस्तों का होना है बेहद जरूरी, जानें इसके 5 जबरदस्त फायदे
2- सेम टी-शर्ट
फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को क्या गिफ्ट करें कि उसे बेहद पसंद आए, अगर आप यह सोचकर परेशान हैं तो हम आपकी इस उलझन को दूर कर देते हैं. इस खास मौके पर आप अपने बेस्ट फ्रेंड और अपने लिए एक जैसी टी-शर्ट खरीदें. एक जैसी टी-शर्ट देखकर आपका दोस्त खुशी से झूम उठेगा. जरा सोचिए एक जैसी टी-शर्ट पहनकर अगर आप इस दिन को सेलिब्रेट करेंगे तो कितना मजा आएगा.
3- किताब
अगर आपका बेस्ट फ्रेंड पढ़ने का शौकीन है और उसके किताबों से प्यार है तो फ्रेंडशिप डे पर आप उसे उसकी पसंद की कोई किताब खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं. किताब देखकर आपका दोस्त बेहद खुश होगा और जब-जब वो इसे पढ़ेगा आपको जरूर याद करेगा. अगर आपका बजट कम है तो किताब गिफ्ट करना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है.
4- हैंडमेड गिफ्ट
अगर आप मार्केट से कोई गिफ्ट न खरीदकर अपने हाथों से बना हुआ कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो अपने हाथों से फ्रेंडशिप कार्ड, प्लॉवर्स, डेकोरेटिव आइटम जैसी कोई भी चीज बनाकर आप अपने दोस्त को दे सकते हैं. आपकी मेहनत और प्यार से तैयार किए गए हैंडमेड गिफ्ट को देखकर आपका दोस्त न सिर्फ खुश होगा, बल्कि उसे इस बात पर भी गर्व होगा कि आप उसके दोस्त हैं. यह भी पढ़ें: Friendship Day 2019: अगस्त महीने के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानें कैसे हुई इस दिवस की शुरुआत
5- परफ्यूम
आमतौर पर लोग परफ्यूम को गिफ्ट के तौर पर किसी को देने से बचते हैं, लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसमें किसी भी तरह की कोई बंदिश नहीं होती है. अगर आपका दोस्त परफ्यूम्स का शौकीन है तो आप उसे फ्रेंडशिप डे पर परफ्यूम गिफ्ट करके अपनी दोस्ती को खुशबू से महका सकते हैं. जब-जब आपका दोस्त आपका दिया हुआ परफ्यूम लगाएगा, तब-तब आप उसे जरूर याद आएंगे.
गौरतलब है कि इन तोहफों के अलावा आप कोई गैजेट, प्लांट या फिर पेट भी गिफ्ट कर सकते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि इन तोहफों को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे और आपका फ्रेंडशिप डे भी यादगार बन जाएगा.