Father's Day 2023: ‘फादर्स डे’ पर उन्हें कुछ स्पेशल फील करवाएं! देखें ये 7 शानदार टिप्स!

हर संतान फादर्स डे पर अपने पिता को कुछ नया सरप्राइज देना चाहता है, जिससे पिता के चेहरे पर मुस्कान आ जाये. इसके लिए घर पर लिविंग रूम में फर्नीचर को पुनर्व्यवस्थित करें, ताकि घर में कुछ परिवर्तन दिखे. घर को अपनी सुविधानुसार डेकोरेट करें. इसके लिए दोपहर के समय उपयुक्त रहेगा. अब डाइनिंग टेबल पर पिताजी की पसंद के अनुरूप स्नैक्स और उपहार आदि रखें, और उन्हें आमंत्रित करें.

फादर्स डे (Photo Credits: Twitter)

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 18 जून को फादर्स डे’ मनाया जाएगा. इस दिन हर कोई अपने जन्मदाता पिता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रयत्नशील रहता है. कोई उन्हें गिफ्ट देता है, कोई पिकनिक पर ले जाता है तो कोई उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए घर पर कोई ना कोई उपाय आजमाता है. अगर आप भी ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. यहां ऐसे ही 7 टिप्स बताए जा रहे हैं, जिसे आजमा कर आप अपने पिता को स्पेशल फील करवा सकते हैं.

एक इनडोर पिकनिक मनाएं

हर संतान फादर्स डे पर अपने पिता को कुछ नया सरप्राइज देना चाहता है, जिससे पिता के चेहरे पर मुस्कान आ जाये. इसके लिए घर पर लिविंग रूम में फर्नीचर को पुनर्व्यवस्थित करें, ताकि घर में कुछ परिवर्तन दिखे. घर को अपनी सुविधानुसार डेकोरेट करें. इसके लिए दोपहर के समय उपयुक्त रहेगा. अब डाइनिंग टेबल पर पिताजी की पसंद के अनुरूप स्नैक्स और उपहार आदि रखें, और उन्हें आमंत्रित करें. Father’s Day 2023 Cake Ideas: फादर्स डे पर अपने पिता को सरप्राइज देने और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए बनाएं ये 5 स्वादिष्ट केक

उन्हें बिस्तर पर नाश्ता कराएं

फादर्स डे के दिन पिताजी की पसंद का नाश्ता तैयार करें, और सुबह-सवेरे बिस्तर पर ही लजीज नाश्ते के साथ उनका स्वागत करें. यकीनन फादर्स डे की इतनी खूबसूरत शुरुआत उन्हें बहुत पसंद आयेगी.

लंच के लिए कहीं बाहर जाएं

इन दिनों हर बड़े शहरों में बार्बेक्यू जैसे रेस्तरां फल-फूल रहे हैं. फादर्स डे के दिन अपने पिताजी को लेकर ऐसे ही किसी रेस्तरां में जायें, फादर्स डे का केक काटें, पिता की पसंद के अनुरूप फूड का चुनाव करें, और अगर वे ड्रिंक करते हैं तो उनके लिए ससम्मान ड्रिंक की भी व्यवस्था कराएं. आपका यह आमंत्रण निश्चित रूप से आपके पिताजी को पसंद आयेगा.

स्पा डे के साथ डैड को लाड़ प्यार करें

इन दिनों सुंदर और चुस्त-दुरुस्त दिखने की ललक सभी को होती है. फादर्स डे के दिन अपने पिताजी को स्पा सेंटर एवं पार्लर लेकर जायें. उनके व्यक्तित्व के अनुसार उनका ट्रीटमेंट करवाएं, फुल बॉडी मसाज कराएं. आपके द्वारा ट्रीट आपके पिताजी के लिए एक खुशनुमा यादगार साबित हो सकता है.

क्लब अथवा पब में ले जाएं

नाइट क्लब अथवा पब के डांसिंग फ्लोर पर झूमते हुए दुनिया भर के सारे तनाव खत्म हो जाते हैं. आप इस रात को अगर अपने पिताजी के साथ ऐसे ही किसी फ्लोर पर बिताएं, उन्हें अवश्य अच्छा लगेगा. लेकिन इसके लिए आपको यह समझना जरूरी है कि क्या आपके पिताजी को इस तरह की गतिविधियां पसंद हैं.

पिताजी की पसंद की मूवी दिखाने ले जायें

अगर आपके पिताजी फिल्मों में रूचि रखते हैं तो फादर्स डे के दिन किसी थियेटर में उनकी पसंद की मूवी दिखाने ले जाएं, अथवा घर पर ही फुल स्क्रीन पर प्रोजेक्ट के माध्यम से फिल्म देखने की व्यवस्था करें. पॉपकॉर्न के साथ फिल्म देखने का आनंद ही कुछ और है.

पतंग उड़ाएं

अगर आपके पिताजी को पतंग उड़ाना पसंद है तो कुछ खूबसूरत पतंगों की व्यवस्था करें. अब घर की छत अथवा पास के बगीचे में उस वक्त उन्हें ले जाएं, जब तेज हवा चल रही है. साथ में कुछ स्नैक्स आदि की भी व्यवस्था करें, क्योंकि पतंगबाजी में अक्सर घंटों निकल जाते हैं. यह एक खूबसूरत याद बन सकता है.

Share Now

\