दिल्ली में नहीं दिखा चांद, सोमवार को पढ़ी जायेगी ईद की नमाज, जामा मस्जिद के शाही इमाम  सैयद अहमद बुखारी ने की घोषणा
शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ( फोटो क्रेडिट - ANI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में इफ्तार बाद लोगों ने ईद का चांद देखनी की कोशिश की. लेकिन लोगों को ईद के चांद का दीदार नहीं हुआ. दिल्ली में शनिवार को चांद का दीदार नहीं होने पर दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम, सैयद अहमद बुखारी (Syed Ahmed Bukhari) ने ऐलान किया है कि देश में सोमवार 25 मई को ईद (Eid Ul-Fitr) की नमाज पढ़ी जायेगी. वहीं केरल और कर्नाटक में लोगों का 30 रोजा पूरे होने के बाद रविवार को लोग ईद की नमाज अदा करेगें. लेकिन इस बार देश में लॉकडाउन घोषित होने के चलते लोगों लोग मस्जिद या ईदगाह में नमाज ना अदा कर लोगों को अपने घरों में ही नमाज अदा करनी पड़ेगी.

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने चांद नहीं दिखने पर ऐलान करने हुए कहा कि सोमवार को ईद मनाई जाएगी, वहीं उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंशिंग बनाए रखें. हमें हाथ मिलाने और गले मिलने से दूर रहना चाहिए. हमें सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. यह भी पढ़े: Eid Moon Sighting in Karnataka and Kerala: कर्नाटक और केरल में 30 रोजे हुए पूरे, रविवार को मनाया जाएगा ईद का त्योहार

दिल्ली में नही दिखा चांद, 25 मई को पढ़ी जायेगी ईद की नमाज: 

बता दें कि कर्नाटक में लोगों ने 24 अप्रैल से रोजा रखा था. जो आज उनका आज 30 रोजा पूरा हो गया. वही देश के अलग हिस्सों में लोगों ने 25 अप्रैल से रोजा रखा गया था. जो आज लोगों का 29 रोजा पूरा हुआ. कर्नाटक और केरल राज्य को छोड़कर बाकी राज्य के लोग कल भी रोजा रखेगें. जिसके बाद लोग सोमवार को ईद की नमाज पढ़ेगें हालांकि इस बार कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन घोषित हैं. ऐसे में लोगों की इस बार की ईद बाकी साल की अपेक्षा फीकी है. क्योंकि कुछ राज्यों में छोड़ दे तो लॉकडाउन के चलते सरे बाजार बंद हैं. लोग चाह कर ईद की खरीददारी नहीं कर पा रहे हैं.