Eid Mubarak 2021 Wishes & HD Images: रमजान (Ramzan) का मुकद्दस महीना अब खत्म होने को है और दुनिया भर के मुसलमान ईद (Eid) का त्योहार मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. माह-ए-रमजान इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) का नौवां महीना है, जिसे बरकतों, इबादतों और अल्लाह की रहमतों वाला पाक महीना कहा जाता है. इस महीने दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखते हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा समय अल्लाह की इबादत में गुजारते हैं. मुस्लिम समुदाय के लोग सूर्योदय से पहले सहरी करके रोजे की शुरुआत करते हैं और शाम को सूर्यास्त के बाद इफ्तार करते रोजा खोलते हैं. रोजेदार पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं, फिर 29वें या 30वें रोजे की शाम शव्वाल (Shawwal) का चांद नजर आने के बाद अगली सुबह ईद मनाई जाती है.
रमजान में रोजा रखने वाले रोजेदार ईद को रोजा रखने के एवज में अल्लाह से इनाम में मिला त्योहार मानते हैं. रमजान ईद को ईद-उल-फितर, ईद-अल-फितर और मीठी ईद कहा जाता है. ईद के खास मौके पर आप अपनों को मुबारकबाद न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. अपने सगे-संबंधियों को इन मनमोहक विशेज, एचडी इमेजेस, फोटो मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स के जरिए ईद मुबारक कह सकते हैं.
1- ईद मुबारक 2021
2- ईद मुबारक 2021
3- ईद मुबारक 2021
4- ईद मुबारक 2021
5- ईद मुबारक 2021
गौरतलब है कि हिजरी कैलेंडर में नए महीने की शुरुआत चांद के दीदार से होती है और चांद के नजर आने के बाद ही ईद मनाई जाती है. ईद-उल-फितर इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. चांद नजर आने के बाद अगली सुबह मस्जिदों में नमाज अदा किया जाता है और फिर लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारक कहते हैं, लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते ईद का त्योहार सादगी से मनाया जा रहा है.