Eid Mubarak 2021 Messages: दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें ईद मुबारक! उनके संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes और Photo SMS
ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

Eid Mubarak 2021 Messages in Hindi: रमजान (Ramzan) के पूरे एक महीने रोजा रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. इस्लाम धर्म के सबसे बड़े त्योहार रमजान ईद (Ramzan Eid) का दुनिया भर के मुसलमान बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. दरअसल, रमजान के पाक महीने में 29 या 30 रोजे के बाद जब ईद का चांद नजर आता है तो उसके अगले दिन ईद का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है. आज भारत समेत दुनिया भर के मुसलमान ईद का त्योहार मना रहे हैं, जिसे ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr), ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr) और मीठी ईद (Meethi Eid) भी कहा जाता है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) के प्रकोप के बीच कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुए ईद का त्योहार मनाया जा रहा है.

आज देशभर के मुसलमान रमजान ईद यानी मीठी ईद का त्योहार मना रहे हैं. इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी लोग शुभकामना संदेश भेजते हैं. आप भी इस खास अवसर पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और फोटो एसएमएस शेयर करके ईद मुबारक कह सकते हैं.

1- ईद का त्योहार आया है,

खुशियां अपने संग लाया है,

खुदा ने दुनिया को महकाया है,

देखों फिर ईद का त्योहार आया है!

ईद मुबारक!

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

2- जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,

जिसमे कोई भी दुख और गम न हो...

ईद मुबारक!

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

3- चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा,

खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा,

हर शिकायत हो दूर तुम्हारी,

बस यही है दुआ हमारी...

ईद मुबारक!

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Eid al-Fitr 2021 Wishes & HD Images: ईद-अल-फितर के इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Wallpapers, Photos के जरिए दें मुबारकबाद

4- कोई इतना चाहे हमें तो बताना,

कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना,

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,

कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना.

ईद मुबारक!

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

5- हर मंजिल आपके पास आ जाए,

हर दुख-दर्द आपसे दूर हो जाए,

इस ईद पर यही दुआ है हमारी,

आप पर खुशियों की बौछार हो जाए.

ईद मुबारक!

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि ईद का चांद नजर आने के अगले दिन सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह और मस्जिदों में इकट्ठा होकर ईद की नमाज अदा करते हैं. इसके बाद एक-दूसरे के गले लगकर ईद मुबारक कहते हैं. इस दिन सेवइयां बनाई जाती हैं, इसके साथ ही ईद के पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते हैं. महिलाएं, पुरुष और बच्चे इस दिन नए वस्त्र पहनते हैं और हर किसी के साथ खुशी-खुशी ईद का त्योहार मनाते हैं.