04 Jun, 20:19 (IST)

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज शवाल का चांद नजर आ गया है. शहर में कल ईद मनाई जाएगी.

04 Jun, 20:02 (IST)

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में चांद दिखने की खबर आ रही है.

04 Jun, 19:41 (IST)

हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु समेत दक्षिण भारत के किसी भी शहर में चांद दिखने की खबर नहीं है 

04 Jun, 19:10 (IST)

भारत के पडोसी मुल्क श्रीलंका में ईद का चांद नजर आ गया है. वहां बुधवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा.

04 Jun, 19:02 (IST)

खबरों के अनुसार श्रीलंका में चांद का दीदार हो गया है 

04 Jun, 19:01 (IST)

खबरों के अनुसार श्रीलंका में चांद का दीदार हो गया है 

04 Jun, 18:34 (IST)

शाम की नामाज यानी मगरिब की नमाज के बाद ईद का चांद नजर आ सकता है. 

04 Jun, 18:27 (IST)

दक्षिण भारत में हैदराबाद में सबसे पहले शवाल यानी ईद का चांद नजर आ सकता है. 

04 Jun, 17:44 (IST)

केरल और कर्नाटक के कुछ जिलों को छोड़े तो पुरे देश में 7 मई से रमजान का मुक़द्दस महिना शुरू हुआ था. खाड़ी देशों में सोमवार को चांद नजर आने के बाद कयास लगाये जा रहे है कि आज भारत में ईद का चांद नजर आ सकता है. 

Chand Mubarak 2019 ईद का चांद: मिडिल ईस्ट के कई देशों में मंगलवार को ईद मनाई जा रही हैं. आज भारत के अधिकांश इलाकों में 29वां रोजा है. देश में आज रात चांद का दीदार हो सकता है. दक्षिण भारत में भी आज लोग चांद देखने का प्रयास करेंगे. केरल (Kerala), तमिलनाडू(Tamil Nadu), कर्नाटक(Karnataka), तेलंगाना (Telangana) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के लोग आज मगरिब के वक्त चांद देखने का प्रयास करेंगे. दक्षिण के प्रमुख शहर चेन्नई (Chennai), कोच्ची (Kochhi), हैदराबाद (Hyderabad) और बेंगलुरु (Bengaluru) में आज शाम चांद नजर आ सकता है. शवाल का चांद दिखने के बाद अगले दिन ईद मनाई जाती है.

रमजान के पूरे महीने मुस्लमान समुदाय के लोग रोजा रखते हैं. सूर्योदय से पहले से तक कुछ खाते अथवा पीते नहीं हैं. शाम को सूर्यास्त के बाद रोजा इफ्तार किया जाता है. इस महीने में नमाज भी कसरत से पढ़ी जाती. रात में ईशा की नमाज के बाद तरावीह की विशेष नमाज का पठन किया जाता है. वैसे, अगर आज चांद का दीदार नहीं हुआ तो कल 30वां रोजा होगा और गुरुवार को ईद मनाई जाएगी.

यह भी पढ़े: पटना, पुणे, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली समेत पूरे देश में आज दिख सकता है ईद का चांद, जानें टाइम

बता दें कि ईद-उल फितर का पर्व चांद के पहले दर्शन के तुरंत बाद शुरु हो जाता है. इस ईद को मीठी ईद भी कहा जाता है. रमजान ईद या ईद-उल-फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार है. ईद को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते है. इस्लाम में लुनार (चंद्र) कैलेंडर होता है. इस कैलेंडर के अनुसार महीने में 29 या 30 दिन होते हैं. चांद को देखकर नए महीने का आगाज होता है.