Eid Moon Sighting in Kerala, Chand Raat 2019 LIVE: केरल में आज नहीं होगा ईद के चांद का दीदार, करना पड़ सकता है कल तक का इंतजार
बताना चाहते है कि शवाल के चांद के साथ ही रमजान के पवित्र महीने का समापन हो जाता है. 1 शवाल को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस ईद को मीठी ईद भी कहा जाता है.
Eid Moon Sighting in Kerala, Chand Raat 2019: इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रमजान का महीना पूरा होने पर ईद मनाई जाती है. सबसे अहम बात यह है कि रमजान का इंतजार हर मुस्लिम परिवार को होता है.माना जा रहा है कि देश में बुधवार यानि 5 मई 2019 को ईद मनाई जाएगी. वैसे केरल में सोमवार शाम ईद का चांद दिख सकता है. केरल में 6 जून को पहला रोजा था. चाहते है कि शवाल के चांद के साथ ही रमजान के पवित्र महीने का समापन हो जाता है. 1 शवाल को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस ईद को मीठी ईद भी कहा जाता है.
वही दूसरी वैसे खाड़ी देशों (UAE, Bahrain, KSA, Qatar, Kuwait) में सोमवार शाम ईद का चांद नजर आ सकता है. गौरतलब है कि सऊदी अरब के साथ खाड़ी देशों में रमजान 5 मई को शुरू हुआ था.
इस त्यौहार को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते है. ईद के मौके पर जमकर खरीददारी करते है. साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर मुबारक बाद देते है.खबर है कि बोहरा समाज वाले लोग 4 जून को ईद मनाएंगे.