Eid-ul-Fitr 2020 Date in India: केरल और कर्नाटक को छोड़कर भारत में मुसलमानों ने आज पवित्र महीने रमजान का 29वां रोजा रखा है. आज शाम वे चांद देखने का प्रयास करेंगे. बता दें कि इस्लामी कैलेंडर चंद्र पर आधारित होता है, ऐसे में 29 दिनों का महिना भी हो सकता है. बहरहाल, अगर आज शाम को चांद नजर आता है तो रविवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा. अगर ऐसा नही हुआ तो सोमवार 25 मई को भारत के मुस्लमान इस त्यौहार को मनाएंगे. लेटेस्टली पर शाम को हम चांद के दीदार का लाइव अपडेट करेंगे.
बता दें कि सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देशों ने शुक्रवार को चाँद देखने की कोशिश की मगर चांद का दीदार नहीं हो सका. इस कड़ी में दक्षिणी भारत के राज्य केरल और कर्नाटक भी शामिल थे. इन सभी जगहों पर ईद रविवार को मनाई जाएगी.
यह भी पढ़े: लखनऊ-प्रयागराज-कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश के मुस्लमान आज करेंगे ईद का चांद देखने की कोशिश
ज्ञात हो कि शव्वाल का चांद नजर आने पर माना जाता है कि रमादान का महीना मुक्कमल हुआ, इस वजह से 1 शव्वाल को ईद मनाई जाती है. इस साल वैसे कोरोना वायरस के चलते अन्य त्योहारों की तरह ही ईद की रौनक भी फीकी ही होगी. लोगों को अपने घर में रहकर ही इस त्योहार को मानना होगा. हर साल लोग इस दिन अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां जाकर इस त्योहार को मानते थे. इस दिन शीर-कोरमा का सेवन किया जाता है.