Eid Moon Sighting 2019: कल भारत में दिख सकता है ईद का चांद, मीठी ईद से पहले सज गए बाजार
ईद का पाक त्योहार वैसे तो देशभर में 6 जून को मनाया जाने वाला है. हालांकि यह पर्व चांद के दीदार पर निर्भर रहता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि देश में 5 जून को चांद दिख सकता है.
Eid 2019 Date And Celebration: ईद का पाक त्योहार वैसे तो देशभर में 6 जून को मनाया जाने वाला है. हालांकि यह पर्व चांद के दीदार पर निर्भर रहता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि देश में 5 जून को चांद दिख सकता है. इस पवित्र त्योहार के मद्देनजर देशभर में तैयारियों जोरों पर है. सभी बाजार सज चुके है. जिसके कारण बाजारों में रौनक भी बढ़ गई है. बाजार में हर तरफ ईद की खरीदारी करते बड़े पैमाने पर लोगों को देखा जा सकता है.
रमजान की आखिरी रात के चांद को देखकर यह तय होगा कि ईद 5 जून को है या फिर 6 जून को है. रमजान महीने के 30 दिनों के रोज़े के बाद जो ईद होती है उसे ईद-उल-फितर या मीठी ईद भी कहते हैं. इस खास दिन पर मुस्लिम घरों में खास तौर पर मेवे से भरपूर किमामी सेवइयां, शीर और दूध वाली सेवइयां बनाई जाती हैं. इन्हें एक-दूसरे के घरों में बांटा जाता है. वहीं, रोजेदार मस्जिद जाकर ईद की नमाज अदा करते हैं. इस दिन बच्चों को ईदी यानि कुछ पैसे भी दिए जाते हैं.
आपको बता दें कि भारत में पहला रोजा 7 मई को हुआ था. इस हिसाब लगाया जाए तो 4 जून तक 29 रोजे पूरे हो जाएंगे और 5 या 6 जून को ईद मनाई जा सकती है. वैसे तो खाड़ी देशों में सोमवार शाम ईद का चांद नजर आने की उम्मीद है. सऊदी अरब की सुप्रीम कोर्ट ने ऐलान किया है कि जो भी शख्स चांद को देखें वह नजदीक की अदालत में जाकर इसकी गवाई दें. गौरतलब है कि सऊदी अरब के साथ कई खाड़ी देशों में रमजान 5 मई से शुरू हुआ.
यह भी पढ़े- Eid Mubarak 2019: केरल में आज नहीं होगा ईद के चांद का दीदार, करना पड़ सकता है कल तक का इंतजार
ईद-उल-फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार है. ईद को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते है. इस्लाम में लुनार (चंद्र) कैलेंडर होता है. इस कैलेंडर के अनुसार महीने में 29 या 30 दिन होते हैं. चांद को देखकर नए महीने का आगाज होता है.