Eid Mehendi Designs 2021: रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद जब ईद का त्योहार आता है तो यह अपने संग ढेरों खुशियां लेकर आता है. यह त्योहार दुनिया भर के मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है, जिसका इंतजार दुनिया भर के मुसलमान बड़ी ही बेसब्री से करते हैं. चांद दिखने के बाद ईद की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इस त्योहार को लोग बहुत ही धूम धाम से मनाते हैं, एक-दूसरे के घर जाकर मीठी सेवइयां खाते हैं. यह त्योहार भाईचारे का प्रतीक है. इस त्योहार को हिन्दू धर्म के लोग भी बड़े ही शौक से मिलजुलकर मनाते है. इस त्योहार का इंतजार महिलाएं बड़ी ही बेसब्री से करती हैं, क्योंकि इस त्योहार के दिन महिलाओं के सजने-संवरने का मौका मिल जाता है.
मेहंदी का महत्त्व किसी भी धर्म में बहुत ज्यादा होता है. यह शुभता का प्रतीक होता है, ईद हो और मेहंदी का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. इस दिन के लिए महिलाएं अच्छी तरह से सजती संवरती हैं. अपने हाथों में सुंदर मेहंदी की डिजाइन रचाती हैं. ईद आने से पहले ही महिलाएं खूबसूरत मेहंदी डिजाइन की तलाश में इंटरनेट पर जुट जाती हैं. अगर ईद के ख़ास मौके पर आप मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं तो हम आपके लिए ले आए हैं आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन के कुछ वीडियो. जिन्हें देखकर आप झटपट अपने हाथों में मेहंदी रचा सकती हैं.
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद 10 वीं शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाया जाता है. ईद का त्योहार चांद दिखने के आधार पर मनाया जाता है. इस वर्ष अगर 12 मई को चांद दिखाई देता है तो ईद का त्यौहार 13 मई को मनाया जाएगा. वहीं, अगर 13 मई को चांद देखा गया, तो ईद 14 मई को मनाई जाएगी. ईद का त्योहार हमारे देश में सभी धर्म के लोग मिल जुलकर मनाते हैं यह त्योहार भाईचारे का सन्देश देता है.
यह विडियो देखें :
देखें वीडियो-
बहरहाल, इस साल कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच ईद का त्योहार मनाया जा रहा है, इसलिए आप भी अपने परिवार के साथ कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए त्योहार का आनंद लें.