देश और विदेश में ईद मिलाद उन नबी त्योहार की आज धूम मची हुई है. इस मौके पर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी ट्विटर पर ट्विट कर के देश वासियों को बधाई दी है. देश के महामहिम ने इस पर्व के लिए हिंदी और उर्दू दोनों शब्दों का प्रयोग किया है. महामहिम ने हिंदी में लिखा " पैगम्बर के जन्म-दिवस, मिलाद-उन-नबी के मुबारक अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेश में हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं"
देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश में स्थित मुस्लिम भाइयों के लिए विशेष रूप में उनकी भावनाओं के अनुसार उनके शब्दों में ईद मिलाद उन नबी की बधाई दी. इसपर एक उनके ट्विटर प्रशंसक ने महामहिम की सराहना की है, लेकिन उसने पूछा की इसका मतलब क्या होता है. अभी तक महामहिम की तरफ से उस प्रशंसक को जवाब नही दिया गया है.
पैगम्बर के जन्म-दिवस, मिलाद-उन-नबी के मुबारक अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेश में हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं - राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 21, 2018
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने भी ट्विटर पर ट्विट करके देश वासियों को ईद मिलाद उन नबी त्योहार की बधाई दी है. महामहिम ने इस पर्व के लिए इंग्लिश भाषा में भी मुस्लिम भाइयों के लिए बधाई दी है.
Greetings on Milad-Un-Nabi. We remember the noble teachings of the venerable Prophet Muhammad (Peace be upon him) and pray that there is harmony, brotherhood and peace all around.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2018
मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के पावन अवसर पर देशभर में बुधवार (21 नवंबर) को सार्वजनिक अवकाश है. इस दिन सरकारी दफ्तरों के अलावा सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी. ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे.
پیغمبر محمد ؐ کے یومِ پیدائش عید میلاد النبی کے مقدس موقع پر تمام ساتھی شہریوں بالخصوص ملک و بیرون کے مسلم بھائیوں اور بہنوں کو دلی مبارکباد۔
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 21, 2018
जानकारी के मुताबिक 12 वीं रबी-उल-औवाल पर अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, पंजाब, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के अलावा देश के सभी राज्यों में कल छुट्टी घोषित की गई है. जबकि केरल राज्य ने मंगलवार को ईद-ए-मिलाद मनाया.