Eid-e-Milad un Nabi 2020 Mehndi Designs: ईद के मौके पर अपने हाथों पर रचाएं सुंदर मेहंदी, देखें Video Tutorial

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्यौहार नजदीक आ गया है. इस साल यह त्यौहार 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के इस मौके पर लगाएं मेहंदी की कुछ आकर्षक, सुंदर और लेटेस्ट मेहंदी की डिजाइन्स. हमें यकीन है कि अरेबिक मेहंदी के ये डिजाइन आपको पसंद आए होंगे और आप इन डिजाइन्स को ईद-ए-मिलाद के मुबारक मौके पर जरूर ट्राई करें.

आसान और आकर्षक मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

Eid-e-Milad un Nabi-Mawlid 2020 Mehndi Designs: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad un Nabi) का त्यौहार शुक्रवार को मनाया जायेगा. इस्लामी चंद्र कैलेंडर के तीसरे महीने यानी रबी-अल-अव्वल (Rabi Al-Awwal) के 12वें दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद (Prophet Mohammed) साहब का जन्मदिन मनाया जाता है, जिसे ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) और मावलिद (Mawlid) के नाम से जाना जाता है. इस्लाम धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, 571 ई. में मक्का शहर में पैंगबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था, लेकिन यहां हैरत की बात तो यह भी है कि रबी-अल-अव्वल के 12वें दिन ही उनका निधन भी हुआ था. उनका पूरा नाम मोहम्मद इब्न अब्दुल्लाह इब्न अब्दुल मत्तलिब था. उनके पिता का नाम अब्दुल्लाह और माता का नाम अमिना बीबी था. बताया जाता है कि 610 ई. में उन्हें मक्का के हीरा नामक गुफा में ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म के पवित्र कुरान का उपदेश दिया था.

चांद के दीदार के बाद 29 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद का त्योहार शुरू होगा और अगले दिन 30 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. मवालीद अल-नबी-अल शरीफ मुस्लिम धर्म (Muslim Community) में मनाए जाने वाले बड़े त्योहारों में से एक है. लेकिन इस त्यौहार को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों में अलग-अलग मत है. इस त्योहार को ज्यादातर इस्लामिक देशों में मनाया जाता है. गौरतलब है कि इस साल वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए लोग अपने घरों में रहकर यह त्यौहार मनाएंगे. ईद-ए-मिलाद के इस मुबारक मौके पर घर में लजीज पकवान बनाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Eid-e-Milad Un Nabi 2020 Wishes in Hindi: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुबारक दिन पर दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये शानदार हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Stickers, Quotes, HD Images, GIF Messages, SMS और दें मुबारकबाद

एक-दूसरे को मुबारकबाद दी जाती है. सभी पारंपरिक परिधान पहनते हैं और महिलाएं इस पर्व को मनाने के लिए अपने हाथों और पैरों में मेहंदी रचाती है. कोविड19 महामारी (COVID19 Pan) को देखते हुए लोग बाहर जानें से कतरा रहे हैं और किसी के भी संपर्क में से बचाव कर रहे हैं. इसलिए आज हम अपनी इस लेख में आपके लिए मेहंदी की कुछ आकर्षक, सुंदर और लेटेस्ट मेहंदी की डिजाइन्स लाएं हैं, इन्हें देखकर आप घर बैठे मनचाहा महेंदी लगा सकती हैं.

ईजी क्रिसक्रॉस मेहंदी डिजाइन

ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन-

हथेली के ऊपरी हिस्से के लिए डिजाइन-

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

पैरों की सुंदरता बढ़ाएगा यह डिजाइन-

सिंपल और आकर्षक मेहंदी डिजाइन-

ईद स्पेशल मेहंदी डिजाइन 

बैक हैंड के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन

हमें यकीन है कि अरेबिक मेहंदी के ये डिजाइन आपको पसंद आए होंगे और आप इन डिजाइन्स को ईद-ए-मिलाद के मुबारक मौके पर जरूर ट्राई करें. गौरतलब है कि इस दिन पैगंबर मोहम्मद हजरत साहब को याद किया जाता है, जुलूस निकाले जाते हैं, इस्लाम का सबसे पवित्र ग्रंथ कुरान पढ़ा जाता है. इसके अलावा लोग मक्का-मदीना और दरगाहों पर जाकर नमाज अदा करते हैं.

Share Now

\