Eid-e-Milad un Nabi 2019 Urdu Shayari: मुस्लिम समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में शुमार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad un Nabi) का त्योहार दुनिया भर में जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार 9 नवंबर यानी आज शाम से शुरू होकर 10 नवंबर की शाम तक मनाया जाएगा, जिसे सुन्नी-इबादी मुस्लिम (Sunni-Ibadi Muslim Community) धूमधाम से मनाते हैं, जबकि 15 नवंबर को शिया मुस्लिम (shia Muslim Community) इस त्योहार को मनाएंगे. इस पर्व को लेकर सुन्नी और शिया समुदाय में अलग-अलग मान्यताएं हैं. ईद-ए-मिलाद को मावलीद अल-नबी शरीफ के नाम से भी जाना जाता है, जिसे पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद साहब (Prophet Mohammed) का जन्म इस्लामिक कैलेंडर तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल (Rabi-al-Awwal) की 12 तारीख को मनाया जाता है.
ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी का त्योहार मुसलमानों के लिए बेहद खास है, इसलिए इस दिन अधिकांश लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भी देते हैं. इस दिन लोग वॉट्सऐप, फेसबुक, हाइक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मैसेजिंग ऐप पर ईद-ए-मिलाद पर ऊर्दू शायरी भेजते हैं. आप भी इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, विशेज, कोट्स और शायरी के जरिए शायराना अंदाज में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad un Nabi Urdu Shayaris) की मुबारकबाद दे सकते हैं.
1- बहुत मुकद्दस है मेरे प्यारे नबी के कदमों की धूल,
काश के इस धूल का कोई जर्रा,
मेरे कब्र की जीनत बन जाए. आमीन !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक यह भी पढ़ें: Eid-E-Milad un Nabi 2019 Wishes: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर अपने प्रियजनों को इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Photo SMS और वॉलपेपर्स के जरिए दें शुभकामनाएं
2- अजब फैज है आका (SAW) आपकी मोहब्बत का,
दारूद आप पे Parhu’n और खुद संवर जाऊं.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
3- हर इबादत से पहले हर इंतेहा के बाद,
ज़ात-ए-नबी बुलंद है ज़ात-ए-खुदा के बाद,
दुनिया में एहतराम के काबिल हैं जितने लोग,
मैं सबको मानता हूं मगर मुस्तफा के बाद.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
4- दुनिया की हर फिजा में अजाला रसूल का,
ये सारी कायनात है सदका रसूस का,
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,
आपको भी हो मुबारक ये दिन रसूल का.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
5- मुबारक मौका अल्लाह पाक ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक यह भी पढ़ें: Eid-E-Milad un Nabi 2019 Messages: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर अपने प्रियजनों को इन शानदार हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF Images, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं
अगर आप भी ईद-ए-मिलाद पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए किसी बेहतरीन शायरी, टेक्स्ट मैसेज, पिक्चर मैसेज, एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस की तलाश कर रहे हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि अब आपकी तलाश खत्म हो गई होगी और आप इनमें से अपनी पसंदीदा शायरी भेजकर अपनों को ईद मुबारक जरूर कहेंगे.