Eid-Milad 2020 Celebrations: कानपुर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर जुलूस निकालने की मिलेगी इजाजत? जल्द फैसले की उम्मीद
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

Eid-Milad 2020 Celebrations: इस्लाम धर्म में रबी उल अव्वल सबसे पाक महीनों में माना जाता है. इस पाक महीने की शुरुआत हो चुकी हैं और 30 अक्टूबर को जुलूस ए मोहम्मदी निकलना है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस पर अभी तक असमंजस की स्थित बनी हुई हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश में इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है वहीं जुलुस निकालने को लेकर लेकर 26 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के अधिकारियों व जमीयत उलमा के पदाधिकारियों व उलमा की बैठक होने वाली हैं. जिसके बाद ही यह साफ हो पायगा कि इस साल ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर जुलूस निकालने के लिए इजाजत मिलेगी या नहीं.

दरअसल  रबी उल अव्वल के पाक महीने में पैगंबर मुहम्मद साहब के पैदा होने की ख़ुशी में  12 रबी उल अव्वल के दिन जुलुस निकाला जाता है. इस साल 30 अक्टूबर को 12 रबी उल अव्वल के दिन निकलना है. लेकिन  कोरोना महामारी के बीच जुलुस निकालने को लेकर असमंजस की स्थित में हैं को प्रशासन की तरफ से जुलुस निकालने के लिए इजाजत मिलती या नहीं. यह भी पढ़े: Eid-e-Milad un Nabi Mubarak Wishes & Images: आज है ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, भेजें ये प्यारे WhatsApp Status, Messages, Facebook Greetings, SMS, GIF Images और दें अपनों को शुभकामनाएं

हालांकि  जुलुस निकालने को लेकर नगर जमीयत उलमा  की तरफ से  तैयारियां की जा रही हैं. वहीं  नगर जमीयत उलमा के महासचिव मौलाना अमीन उल हक अब्दुल्लाह ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर जुलुस निकालने को लेकर कहा कि  प्रशासन के साथ  26अक्टूबर को बैठक होने वाली हैं. बैठक के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि इस साल 12 रबी उल अव्वल के दिन जुलुस निकाला जाएगा या नही.