Eid al-Fitr Mubarak 2022 Wishes: ईद-अल-फितर पर इन हिंदी WhatsApp Messages, Shayari, GIF Greetings, HD Images के जरिए दें मुबारकबाद
रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद ईद-अल-फितर का त्योहार मनाया जाता है, इसलिए इसे रोजा खोलने का त्योहार भी कहा जाता है. इस दिन बच्चों और गरीबों को ईदी देने का रिवाज है, साथ ही ईद मुबारक कहकर बधाई भी दी जाती है. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस को भेजकर ईद-अल-फितर की मुबारकबाद दे सकते हैं.
Eid al-Fitr Mubarak 2022 Wishes in Hindi: ईद-उल-फितर मुबारक! जी हां, शव्वाल (Shawwal) का चांद नजर आने के बाद आज दुनिया भर के मुसलामन ईद का त्योहार मना रहे हैं. दरअसल, इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन ईद मनाई जाती है, जिसे ईद-अल-फितर (Eid-Al-Fitr), ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) और मीठी ईद (Meethi Eid) कहा जाता है. आपको बता दें कि इस्लाम धर्म के मुकद्दस महीने माह-ए-रमजान में 29 या 30 रोजे रखने के बाद दुनिया भर के मुसलमान चांद के दीदार का बेसब्री से इंतजार करते हैं और चांद के नजर आने के बाद अगले दिन ईद मनाई जाती है. इस दिन सुबह लोग ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं, इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक (Eid Mubarak) कहते हैं. ईद की खुशियों को दोस्तों और परिवार वालों से साथ बांटने के लिए सेवइयां और ईद के पारंपरिक पकवान घरों में बनाए जाते हैं.
रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद ईद-अल-फितर का त्योहार मनाया जाता है, इसलिए इसे रोजा खोलने का त्योहार भी कहा जाता है. इस दिन बच्चों और गरीबों को ईदी देने का रिवाज है, साथ ही ईद मुबारक कहकर बधाई भी दी जाती है. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस को भेजकर ईद-अल-फितर की मुबारकबाद दे सकते हैं.
1- रमजान में ना मिल सके,
ईद में नजरें ही मिला लूं,
हाथ मिलाने से क्या होगा,
सीधा गले से लगा लूं.
ईद-उल-फितर मुबारक
2- ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे बस इतना बता दे,
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ कर आ सीने से लग जा मेरे,
ये ईद का दिन है, इस दिन कोई दुश्मन नहीं होता.
ईद-उल-फितर मुबारक
3- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो ईद.
ईद-उल-फितर मुबारक
4- ये दुआ मांगते हैं हम आज के दिन,
बाकी न रहे कोई गम आज के दिन,
आपके आंगन में उतरे खुशियों भरा चांद,
और महकता रहे फूलों का चमन आज के दिन.
ईद-उल-फितर मुबारक
5- समुद्र को उसका किनारा मुबारक,
चांद को उसका सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
और आपको ईद का त्योहार मुबारक.
ईद-उल-फितर मुबारक
गौरतलब है कि ईद-उल-फितर पूरे रमजान में सुबह से शाम तक रखे जाने वाले रोजे की समाप्ति और शव्वाल महीने की शुरुआत का प्रतीक है. ऐसे में शव्वाल की पहली तारीख को दुनिया भर के मुसलमान ईद-उल-फितर पर नमाज अदा करते हैं. ईद के त्योहार को मनाने के लिए लोग नए कपड़े पहनते हैं, गरीबों को जकात देते हैं, मिठाइयां बांटते हैं. सेवइयां सहित कई तरह के लजीज व्यंजन खाते और खिलाते हैं. इसके साथ ही बच्चों को घर के बड़े ईदी के तौर पर उपहार देते हैं.