ईद का चांद दिखने के बाद अखिलेश यादव ने ईद- उल- फितर की बधाई दी है. सपा की तरह से कहा गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सभी को ईद उल फितर की बधाई दी है और उनके सुख-समृद्धि की कामना की है.
Eid 2023 Moon Sighting In UP Live Updates: ईद का चांद दिखने के बाद अखिलेश यादव ने दी ईद-उल-फितर की बधाई
सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में बुधवार को चांद नजर आने के बाद आज गुरुवार 21 अप्रैल को ईद की नमाज पढ़ी गई. वहीं आज शाम को यूपी, लखनऊ, वाराणसी, कानपूर समेत पूरे भारत में ईद का चांद देखनी की कोशिश की जाएगी.
Eid 2023 Moon Sighting In UP Live Updates: सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में बुधवार को चांद नजर आने के बाद आज गुरुवार 21 अप्रैल को ईद की नमाज पढ़ी गई. वहीं आज शाम को यूपी, लखनऊ, वाराणसी, कानपूर समेत पूरे भारत में ईद का चांद देखनी की कोशिश की जाएगी. भारत में यदि आज चांद नजर आता है तो लोग कल यानी शुक्रवार 22 अप्रैल को खुशियों का त्योहार ईद मनाएंगे.
वहीं आज चांद नजर नहीं आया तो लोग एक दिन और रोजा रखेंगे. जिसके बाद शनिवार 23 अप्रैल को ईद मनाएगा. भारत में इस साल रमजान का चांद 23 अप्रैल मार्च को दिखने के बाद 24 मार्च से रोजा रखा गया था. भारत में आज लोगों का 29 वां रोजा चल रहा है. आज चांद नजर आने पर 29 रोजा पूरा करने के बाद शुक्रवार को ईद की नमाज पढेंगे. यह भी पढ़े: Ramzan Eid 2023 Latest Mehndi Design: रमजान ईद के खास मौके पर ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स, देखें वीडियो
ईद की नामाज के लिए लोग सुबह-सुबह उठाने के बाद नहाने के बाद नए कपड़े पहनते है. जिसके बाद मस्जिदों या फिर ईदगाहों में जाकर ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ते हैं. इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारक देते है. इसके बाद अपने और अपने सगे संबंधियों के घर जाकर सेवई पीते हैं. खुशियों की इस त्योहार पर बड़े अपने से छोटे बच्चों को ईदी यानि पैसे देते है.