Eid 2023 Moon Sighting In UP Live Updates: ईद का चांद दिखने के बाद अखिलेश यादव ने दी ईद-उल-फितर की बधाई

सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में बुधवार को चांद नजर आने के बाद आज गुरुवार 21 अप्रैल को ईद की नमाज पढ़ी गई. वहीं आज शाम को यूपी, लखनऊ, वाराणसी, कानपूर समेत पूरे भारत में ईद का चांद देखनी की कोशिश की जाएगी.

21 Apr, 20:10 (IST)

ईद का चांद दिखने के बाद अखिलेश यादव ने ईद- उल- फितर की बधाई दी है. सपा की तरह से कहा गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सभी को ईद उल फितर की बधाई दी है और उनके सुख-समृद्धि की कामना की है.

21 Apr, 19:52 (IST)

यूपी समेत पूरे देश में ईद का चांद दिखने के बाद उलेमा-ए-हिंद की ने ऐलान किया है कि देशभर में कल 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी जायेगी.

21 Apr, 19:18 (IST)

दिल्ली, हैदराबाद के साथ ही यूपी में भी चांद नजर आया है. चांद दिखने के बाद कल 22 अप्रैल को देश भारत में ईद का त्योहार मानाये जाने के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी ईद की नमाज पढ़ी जायेगी.

21 Apr, 18:46 (IST)

ईद का चांद आज उत्तर प्रदेश में सूरज डूबने के बाद लोग देखने की कोशिश करेंगे. चांद देखने को लेकर बेताब लोगों को आज यदि चांद नजर आया तो उत्तर प्रदेश में कल शनिवार को ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. यदि ईद का चांद नजर नहीं आया तो लोग एक दिन और रोजा रखेंगे और रविवार को ईद का त्योहार मनाएंगे.

21 Apr, 18:35 (IST)

लखनऊ, कानपूर, वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में कही भी चांद नजर आने पर ईद का अंतिम ऐलान मरकजी चांद कमेटी करता है. जिसके बाद ईद की नमाज के बारे में ऐलान होता है.

21 Apr, 18:33 (IST)

रमजान का चांद दिखने के बाद भारत में 24 मार्च से रोजा रखा जा रहा है. आज रमजान का 29वां रोजा है. चांद दिखने के बाद शनिवार को ईद की नमाज पढ़ी जाएगी.

21 Apr, 18:21 (IST)

ईद का चांद आज शाम मगरीब की अजान के बाद लखनऊ, वाराणसी, कानपूर समेत पूरे यूपी में देखने की कोशिश होगी. चांद नजर आने पर शनिवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा.


Eid 2023 Moon Sighting In UP Live Updates: सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में बुधवार को चांद नजर आने के बाद आज गुरुवार 21 अप्रैल को ईद की नमाज पढ़ी गई. वहीं आज शाम को यूपी, लखनऊ, वाराणसी, कानपूर समेत पूरे भारत में ईद का चांद देखनी की कोशिश की जाएगी. भारत में यदि आज चांद नजर आता है तो लोग कल यानी शुक्रवार 22 अप्रैल को खुशियों का त्योहार ईद मनाएंगे.

वहीं आज चांद नजर नहीं आया तो लोग एक दिन और रोजा रखेंगे. जिसके बाद शनिवार 23 अप्रैल को ईद मनाएगा. भारत में इस साल रमजान का चांद 23 अप्रैल मार्च को दिखने के बाद 24 मार्च से  रोजा रखा गया था. भारत में आज लोगों का 29 वां रोजा चल रहा है. आज चांद नजर आने पर 29 रोजा पूरा करने के बाद शुक्रवार को ईद की नमाज पढेंगे. यह भी पढ़े: Ramzan Eid 2023 Latest Mehndi Design: रमजान ईद के खास मौके पर ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स, देखें वीडियो

ईद की नामाज के लिए लोग सुबह-सुबह उठाने के बाद नहाने के बाद नए कपड़े पहनते है. जिसके बाद मस्जिदों या फिर ईदगाहों में जाकर ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ते हैं. इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारक देते है. इसके बाद अपने और अपने सगे संबंधियों के घर जाकर सेवई पीते हैं. खुशियों की इस त्योहार पर बड़े अपने से छोटे बच्चों को ईदी यानि पैसे देते है.

 

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\