Earth Day 2024 Wishes: पृथ्वी दिवस की इन प्रेरक हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings, Photo SMS के जरिए दें शुभकामनाएं

पृथ्वी दिवस पर स्कूलों व कई संगठनों द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वी को बचाने के लिए नुक्कड़ नाटक भी आयोजित करते हैं और शुभकामना संदेश भी एक-दूसरे को भेजे जाते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन प्रेरक हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

पृथ्वी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

Earth Day 2024 Wishes in Hindi: विश्व पृथ्वी दिवस यानी वर्ल्ड अर्थ डे (World Earth Day) हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है, जिसे भारत के साथ-साथ दुनिया के 195 से भी ज्यादा देशों द्वारा सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन पृथ्वी (Earth), पर्यावरण (Environment) और ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming) के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसकी सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने का प्रतीक है. दरअसल, 1960 के दशक में पर्यावरण के मुद्दे को लेकर जागरुकता बढ़ रही थी, क्योंकि उस दौरान विश्वविद्यालयों में छात्र आंदोलन हो रहे थे, जो प्रदूषण और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे. इसके बाद 22 अप्रैल 1970 को दुनिया में पहली बार पृथ्वी दिवस मनाया था, तब से हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है. इस दिवस को हर साल एक नई थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है.

पृथ्वी दिवस पर लोग धरती को बचाने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हैं. इस दिन स्कूलों व कई संगठनों द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वी को बचाने के लिए नुक्कड़ नाटक भी आयोजित करते हैं और शुभकामना संदेश भी एक-दूसरे को भेजे जाते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन प्रेरक हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- आओ सारे धरती को सुंदर बनाएं,

इसे प्रदूषण मुक्त बनाएं, पेड़-पौधे लगाएं.

पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं

पृथ्वी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- पृथ्वी हमारा घर है,

घर को नष्ट नहीं करते.

पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं

पृथ्वी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- अगर आने वाली पीढ़ी है बहुत प्यारी,

तो पृथ्वी को बचाना है हमारी जिम्मेदारी.

पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं

पृथ्वी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: World Earth Day 2024: क्यों मनाया जाता है विश्व पृथ्वी दिवस? जानें इसका महत्व, इतिहास एवं भारत में इसका सेलिब्रेशन!

4- धरती बचाओ, जीवन बचाओ,

जीवन को खुशहाल बनाओ.

पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं

पृथ्वी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- जब हरी-भरी पृथ्वी होगी,

तभी शांत-स्वस्थ जनता होगी.

पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं

पृथ्वी दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

बताया जाता है कि पीस एक्टिविस्ट जॉन मैककोनेल ने साल 1969 में पहली बार यूनेस्को सम्मेलन में पृथ्वी दिवस का विचार रखा था, जिसके बाद 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाने के लिए चुना गया. 22 अप्रैल 1970 को अमेरिका में पहली पृथ्वी दिवस मनाया गया, तब से हर साल इस दिवस को मनाया जा रहा है. साल 2000 में इंटरनेट ने पृथ्वी दिवस मनाने के लिए पूरी दुनिया के कार्यकर्ताओं को जोड़ने में मदद की. इसके बाद साल 2016 मे पेरिस समझौते पर दुनिया के 175 देशों ने हस्ताक्षर कर इस दिन के महत्व को रेखांकित किया था.

Share Now

\