Earth Day 2023 Google Doodle: ‘क्लाइमेट चेंज’ को लेकर पृथ्वी दिवस पर गूगल ने बनाया डूडल, पर्यावरण में हो रहे बदलावों की तरफ खींचा ध्यान

पृथ्वी दिवस पर गूगल ने क्लाइमेट चेंज को लेकर खास डूडल बनाया है. क्लाइमेट चेंज यानी जलवायु परिवर्तन का मतलब दुनिया में तापमान और मौसम के पैटर्न में दीर्घकालिक बदलाव से है.

अर्थ डे 2023 गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Earth Day 2023 Google Doodle: पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) और ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming) को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस (Earth Day) मनाया जाता है. हर साल इस दिवस को एक निर्धारित थीम के अनुसार मनाया जाता है. इस साल यानी 2023 के लिए पृथ्वी दिवस के लिए थीम हमारे ग्रह में निवेश करें (Invest in Our Planet) रखी गई है. इस अवसर पर पर्यावरण में हो रहे बदलावों के प्रति लोगों का ध्यान खींचने के लिए सर्च इंजिन गूगल (Google) ने भी खास डूडल (Doodle) बनाया है. पृथ्वी दिवस पर गूगल ने क्लाइमेट चेंज (Climate Change) को लेकर खास डूडल बनाया है. क्लाइमेट चेंज यानी जलवायु परिवर्तन का मतलब दुनिया में तापमान और मौसम के पैटर्न में दीर्घकालिक बदलाव से है. वर्षों में मौसम के पैटर्न में कुछ बदलाव स्वाभाविक हैं, लेकिन हाल के वर्षों में जलवायु परिवर्तन ने विश्व जनसंख्या के लिए विनाशकारी परिणामों के साथ गति प्राप्त की है.

जलवायु परिवर्तन के कारण बाढ़, सूखा, अकाल जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है. औद्योगिक गतिविधियों के लिए जीवाश्म ईंधन को जलाना, जो बड़ी मात्रा में ग्रीनहाउस गैसों का उत्पादन करता है, जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण है. इसके साथ ही इंसानों द्वारा अपनी आवश्यकताओं और शहरों के लिए जंगलों की अंधाधुंध कटाई के चलते पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. इसके साथ ही कृषि गतिविधियों के चलते भी पर्यावरण में बदलाव आए हैं. अपने इस खास डूडल के जरिए गूगल ने लोगों का ध्यान जलवायु परिवर्तन की तरफ खींचने की कोशिश की है. यह भी पढ़ें: Earth Day 2023 Wishes: पृथ्वी दिवस की इन हिंदी Slogans, WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Photo SMS के जरिए दें शुभकामनाएं

गौरतलब है कि पर्यावरण में लगातार हो रहे बदलाव और ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या पूरे संसार के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है. पर्यावरण में हो रहे बदलावों के चलते कई जगहों पर भीषण गर्मी पड़ने लगी है. इस बीच गूगल का यह खास डूडल लोगों को पर्यावरण के प्रति दोस्ती भरी सोच और रवैया अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है. डूडल इस बात पर प्रकाश डाल रहा है कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग से लड़ने के लिए हम सभी बड़े और छोटे तरीकों से एक साथ मिलकर कैसे काम कर सकते हैं.

Share Now

\