Durga Puja 2022 HD Images: आज (1 अक्टूबर 2022) जहां शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की महा षष्ठी (Maha Shashthi) तिथि है, तो वहीं आज से पांच दिवसीय दुर्गा पूजा (Durga Puja) उत्सव का भव्य आगाज भी हो गया है जो विजयादशमी (5 अक्टूबर 2022) तक चलेगा. दुर्गा पूजा यानी दुर्गो पूजो उत्सव को बंगाल, ओडिशा और असम जैसे राज्यों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. वैसे तो दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत महालया (Mahalaya) से हो जाती है, क्योंकि इसी दिन देवी दुर्गा (Maa Durga) के नेत्र बनाए जाते हैं, जिसे चक्षुदान कहा जाता है. हालांकि वास्तविक दुर्गा पूजा अश्विन शुक्ल षष्ठी से अश्विन शुक्ल दशमी तक मनाई जाती है. उत्सव के आखिरी यानि विजयादशमी के दिन देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है और इसी के साथ पांच दिवसीय दुर्गा उत्सव का समापन होता है.
देश में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोग दुर्गा पूजा उत्सव को बहुत धूमधाम से मनाते हैं, इसके साथ ही अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर आप भी इन मनमोहक एचडी इमेजेस, फोटोज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी दुर्गा पूजा कहकर बधाई दे सकते हैं.
1- दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
2- दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई
3- हैप्पी दुर्गा पूजा
4- दुर्गा पूजा 2022
5- शुभ दुर्गा पूजा
शारदीय नवरात्रि की महाषष्ठी यानी दुर्गा पूजा के दिन बंगाली समुदाय के लोग ढाक-ढोल, भव्य दावत, बोधन निमंत्रण और पूजा-अनुष्ठान के साथ मां दुर्गा का स्वागत करते हैं. बोधन के दिन शंख की ध्वनि और ढोल की आवाज के साथ मां दुर्गा के चेहरे का अनावरण किया जाता है. मान्यता है कि महिषासुर नामक असुर से नौ दिनों के भयंकर युद्ध के बाद दसवें दिन देवी दुर्गा ने उसका संहार किया था, इसलिए शारदीय नवरात्रि के दसवें दिन विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है.