
Durga Puja 2019: देशभर में नवरात्रि (Navratri) की तैयारियां जोरों पर है और हर कोई मां दुर्गा के स्वागत के लिए तैयार है. शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) के दौरान पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिलती है. यहां नवरात्रि में दुर्गा पूजा (Durga Puja) का भव्य आयोजन किया जाता है. खासकर, कोलकाता (Kolkata) में हर साल दुर्गा पूजा के दौरान दर्शन के लिए भारी तादात में भक्त दुर्गा पंडालों में आते हैं, जिनमें स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी अपने बच्चों के साथ दर्शन के लिए पहुंचती हैं. अपने शिशु को स्तनपान (Breastfeeding) कराने वाली महिलाओं के लिए इस साल दुर्गा पूजा के दौरान खास व्यवस्था की जाएगी. कोलकाता के तीन दुर्गा पूजा कमिटियों ने इस साल नवजात बच्चों को स्तनपान कराने वाली मांओं के लिए स्तनपान चेंबर (Breastfeeding Chamber) की व्यवस्था की है.
बता दें कि हाल ही में कोलकाता में बच्चे को दूध पिलाने वाली मां को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. दरअसल, कोलकाता के एक मॉल में महिला को अपने बच्चे को स्तनपान कराने के लिए काफी परेशान होना पड़ा था. बताया जाता है कि जब महिला का बच्चा दूध पीने के लिए रोने लगा तो एक मॉल के प्रबंधक ने उससे कहा कि वो अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए कोई जगह तलाश ले, उससे कहा गया कि वो चाहे तो वॉशरूम में जाकर अपने भूखे बच्चे को दूध पिला सकती है. यह भी पढ़ें: Navratri 2019: शारदीय नवरात्रि पर घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, शुभ या अशुभ जानिए कैसा होगा इसका प्रभाव
वहीं एक अन्य घटना में महिला से साफ कह दिया गया कि वो घर जाकर अपने बच्चे को दूध पिलाए, सार्वजनिक जगह पर नहीं. स्तनपान कराने वाली महिलाओं को दुर्गा पूजा के दौरान इस तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए इ4%A5%E0%A4%BE%2C+%E0%A4%AA%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE%E0%A4%B2+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%8F+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%87+%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%AB%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97+%E0%A4%9A%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%AC%E0%A4%B0&body=Check out this link https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Flifestyle%2Ffestivals-events%2Fdurga-puja-2019-breastfeeding-chambers-will-built-in-durga-puja-pandal-in-kolkata-during-navratri-320144.html" title="Share by Email">