Dr. Michiaki Takahashi Google Doodle: डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी का 94वां जन्मदिन, गूगल ने चिकनपॉक्स वैक्सीन के आविष्कारक को समर्पित किया ये खास डूडल

गूगल ने आज जापानी वायरोलॉजिस्ट डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी के 94वें जन्मदिन पर शानदार डूडल समर्पित किया है. दरअसल, चिकनपॉक्स वैक्सीन के पहले टीके को विकसित करने का सारा श्रेय ताकाहाशी को जाता है. ताकाहाशी द्वारा विकसित किया गया टीका संक्रामक वायरल रोग और इसके संचरण के गंभीर मामलों को रोकने के लिए एक प्रभावी उपाय है और दुनिया भर में लाखों बच्चों को दिया गया है.

डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Dr. Michiaki Takahashi's 94th Birthday Google Doodle: सर्च इंजिन गूगल अक्सर किसी खास इवेंट या किसी हस्ती के जन्मदिन को अपने खास डूडल के जरिए सेलिब्रेट करता है. इसी कड़ी में गूगल ने आज जापानी वायरोलॉजिस्ट (Japanese Virologist) डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी (Dr. Michiaki Takahashi) के 94वें जन्मदिन पर शानदार डूडल समर्पित किया है. दरअसल, चिकनपॉक्स (Chickenpox Vaccine) के पहले टीके को विकसित करने का सारा श्रेय ताकाहाशी को जाता है. ताकाहाशी द्वारा विकसित किया गया टीका संक्रामक वायरल रोग और इसके संचरण के गंभीर मामलों को रोकने के लिए एक प्रभावी उपाय है और दुनिया भर में लाखों बच्चों को दिया गया है.

आज के गूगल डूडल को जापान स्थित अतिथि कलाकार तात्सुरो किउची (Tatsuro Kiuchi)ने डिजाइन किया है. इस डूडल को बनाने के पीछे अपने विचार साझा करते हुए तात्सुरो किउची ने कहा कि वह यह जानने में सक्षम हैं कि टीका एक अत्यधिक संक्रामक बीमारी को दूर कर सकता है और दुनिया को बदल सकता है. यह भी पढ़ें: Kano Jigoro Google Doodle: कानो जिगोरो का 161वां जन्मदिन, गूगल ने जापान के 'फादर ऑफ जूडो' को समर्पित किया ये खास डूडल

साल 1928 में जन्में ताकाहाशी ने ओसाका यूनिवर्सिटी (Osaka University)से अपनी मेडिकल डिग्री हासिल की थी और 1959 में माइक्रोबियल डिसीज के लिए रिसर्च इंस्टीट्यूट में शामिल हो गए. उन्होंने खसरा (Measles) और पोलियो वायरस (Polio Virus) का अध्ययन किया, फिर साल 1963 में अमेरिका के बायलर कॉलेज (Baylor College) में एक शोध फेलोशिप स्वीकार किया. इस अवधि के दौरान ताकाहाशी के बेटे को चिकनपॉक्स हो गया, जिसने जापानी शोधकर्ता को अत्यधिक संक्रामक बीमारी का मुकाबला करने की दिशा में अपनी विशेषज्ञता को बदलने के लिए प्रेरित किया.

ताकाहाशी ने पशु और मानव ऊतक में जीवित लेकिन कमजोर चिकनपॉक्स वायरस पर अध्ययन करने के बाद वैरिसेला वैक्सीन (varicella vaccine) विकसित की. इम्यूनोसप्रेस्ड रोगियो (Immunosuppressed Patients) के साथ बाद के कठोर शोध के दौरान यह टीका बेहद प्रभावी साबित हुआ. साल 1986 में रिसर्च फाउंडेशन फॉर माइक्रोबियल डिसीज ने जापान में डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित एकमात्र वैरिसेला वैक्सीन के रूप में वैक्सीन रोलआउट शुरू किया.

Share Now

\