Diwali Padwa 2021 Marathi Wishes: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) के तीसरे और सबसे प्रमुख पर्व दीपावली (Deepawali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) मनाए जाने के बाद आद (05 नवंबर 2021) महाराष्ट्र में दिवाली पड़वा (Diwali Padwa) का त्योहार मनाया जा रहा है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व दिवाली उत्सव का चौथा त्योहार है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के वामन अवतार (Vaman Avatar) ने असुर राजा बलि को पाताल लोक में धकेल दिया था, लेकिन उन्होंने बलि को साल में तीन दिन के लिए भुलोक पर आने की अनुमति दी थी, इसलिए दीपावली के अगले दिन मनाए जाने वाले इस पर्व को बाली प्रतिपदा या बाली पूजा भी कहा जाता है.
दीपावली के अगले दिन मनाए जाने वाले दिवाली पड़वा के इस त्योहार को महाराष्ट्र में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई भी देते हैं, लेकिन अगर मराठी में बधाई दी जाए तो क्या बात है. आप इन शानदार मराठी विशेज, एसएमएस, ग्रीटिंग्स, इमेजेस, वॉट्सऐप मैसेजेस को भेजकर अपनों के दिवाली पाडव्याचा शुभेच्छा कह सकते हैं.
1- दिवाळी पाडव्याचा शुभेच्छा
2- दिवाळी पाडव्याचा शुभेच्छा
3- दिवाळी पाडव्याचा शुभेच्छा
4- दिवाळी पाडव्याचा शुभेच्छा
दिवाली पड़वा यह साढ़ेतीन मुहूर्त में से आधा मुहूर्त होता है. आर्थिक नजरिए से व्यापारी इस दिवस को नए साल की शुरुआत के तौर मनाते हैं. महाराष्ट्र में जहां इस दिन को दिवाली पड़वा कहा जाता है तो वहीं उत्तर भारत में इस दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाता है, इस दौरान भगवान कृष्ण के गोवर्धन स्वरूप की पूजा कर उन्हें 56 भोग अर्पित किया जाता है. वहीं गुजराती लोग इस दिन नए साल का त्योहार मनाते हैं.