Diwali 2024: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है 'दिवाली', विभिन्न राज्यों से सामने आया मनमोहक VIDEO
Photo- ANI

Diwali 2024: दिवाली के पावन अवसर पर पूरे देश में एक अलग ही रौनक देखी जा रही है. सभी राज्यों के लोग अपने घरों, मंदिरों और शहरों को रोशनी और सजावट से सजा रहे हैं. समाचार एजेंसी ANI ने दिवाली जश्न के कई वीडियो 'एक्स' पर जारी किए हैं. इसमें भारत के विभिन्न हिस्सों में दिवाली के रंग-रूप को दिखाया गया है. दिल्ली के सरोजिनी नगर स्थित श्री विनायक मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की, जहां मंदिर में दीपों की रोशनी से माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

इसके अलावा, दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज और आस-पास के इलाकों का ड्रोन से लिया गया दृश्य भी खूब वायरल हो रहा है. इन दृश्यों में शहर की रोशनी ने दिवाली के इस त्योहार को और भी खास बना दिया है.

पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी सेक्टर 17 का इलाका रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठा है, जहाँ स्थानीय लोग और पर्यटक दिवाली का पर्व बड़े धूमधाम से मना रहे हैं. रंगीन लाइट्स से सजे ये इलाके लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

तमिलनाडु में चेन्नई और रामेश्वरम जैसे शहरों में भी दिवाली के खास जश्न की झलक देखने को मिली. यहां के लोग पटाखे फोड़ते और फुलझड़ियां जलाते हुए त्योहार का आनंद उठा रहे हैं.

इसी तरह असम के गुवाहाटी में भी लोग दिवाली की खुशियों में डूबे हुए हैं. शहर के लोग पटाखे फोड़ते और रोशनी से अपने घरों को सजा रहे हैं, जिससे गुवाहाटी में चारों तरफ खुशियों का माहौल छाया हुआ है.

ओडिशा के भुवनेश्वर में लोग धूमधाम से दिवाली मना रहे हैं

जम्मू-कश्मीर में भी दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. श्रीनगर के बटामालू में एसएसबी यूनिट ने अपने मुख्यालय में दिवाली का आयोजन किया, जहां जवानों ने एक साथ दिवाली मनाई. इसके अलावा, भारतीय सेना की रोमियो फोर्स के आरआर बटालियन ने पीर पंजाल रेंज के टापा पीर और मनयाल गांव में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दिवाली का पर्व मनाया. जवानों और स्थानीय लोगों के बीच इस उत्सव में एकजुटता और भाईचारे की भावना साफ दिखाई दी.

दिवाली के इस पर्व पर देशभर में खुशियों की जो लहर है, वह हर जगह से झलकती है. लोगों ने न केवल अपने घरों और मंदिरों को सजाया बल्कि एक-दूसरे के साथ मिलकर इस पर्व को मनाया, जिससे यह त्योहार और भी खास बन गया.