Diwali 2023: लक्ष्मी-पूजा के संपूर्ण पुण्य-फल प्राप्ति के लिए जानें क्या करें और क्या न करें!

अगर आप भी लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने जा रहे हैं तो पूजा के विधि-विधान जानना जरूरी है, ताकि आप पूजा के दरमियान किसी तरह की गलतियां न करें. यहां बताया जा रहा है कि देवी लक्ष्मी और प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की पूजा के समय क्या करें और क्या ना करें.

दिवाली 2023 (Photo Credits: File Image)

Diwali/Lakshmi Pujan 2023: पंच महापर्व दिवाली (Diwali) की शुरूआत हो चुकी है. दिवाली का पर्व मुख्यतः लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) पर केंद्रित होता है. इस दिन हिंदू समाज पूरी आस्था और विधि के अनुसार इस दिन लक्ष्मी जी (Lakshmi) के साथ गणेश जी (Ganesha) की पूजा अर्चना करता है, ताकि उन पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा हो, घर परिवार में खुशहाली और सुख-समृद्धि की बरसात हो. लेकिन कोई भी पूजा तभी फलीभूत होती है, जब उसे विधि-विधान के साथ सम्पन्न किया जाए. अगर आप भी लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने जा रहे हैं तो पूजा के विधि-विधान जानना जरूरी है, ताकि आप पूजा के दरमियान किसी तरह की गलतियां न करें. यहां बताया जा रहा है कि देवी लक्ष्मी और प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की पूजा के समय क्या करें और क्या ना करें.

क्या करें

क्या न करें

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय  अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\