Diwali 2022 E-Invitation Card Format in Hindi: दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म होने को है, क्योंकि पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत होने वाली है. इस साल दिवाली (Diwali) का त्योहार 22 अक्टूबर 2022 से धनतेरस (Dhanteras) के साथ शुरु हो रहा है, जबकि इसका समापन 26 अक्टूबर को भाईदूज (Bhai Dooj) के साथ होगा. दिवाली एक ऐसा पर्व है, जिसके लिए लोग कई दिन पहले से ही तैयारियों में जुट जाते हैं, घर की साफ-सफाई से लेकर घर की सजावट और दिवाली की खरीदारी तक का काम कई दिन पहले ही शुरु हो जाता है. हालांकि दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन इस पांच दिवस पर्व का सबसे प्रमुख दिन होता है, जिसे कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान गणेश की पूजा का विधान है.
दिवाली एक ऐसा महत्वपूर्ण त्योहार है जो अपनों की मौजूदगी के बिना अधूरा है, इसलिए कई लोग अपने घरों में दिवाली पार्टी और लक्ष्मी पूजन का भव्य आयोजन करते हैं, जिसमें वो अपने दोस्तों-करीबियों और रिश्तेदारों को आमंत्रित करते हैं. ऐसे में आप भी इस दिवाली अपने घर प्रियजनों को इनवाइट करने के लिए वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर के जरिए ये ई-इनविटेशन कार्ड भेज सकते हैं.
1- शुभ दीपावली
नमस्कार!
मैं आपको अपने निवास स्थान पर 24/10/2022 के दिन दीपावली उत्सव मनाने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं, ताकि आपके परिवार के साथ मेरा पूरा परिवार इस पर्व को धूमधाम से मना सके. ढेर सारे प्यार और इस निमंत्रण पत्र के जरिए मैं आपको सह-परिवार इस उत्सव में शामिल होने के लिए न्योता भेज रहा हूं, इसे स्वीकार कर मेरा मान बढ़ाएं.
पता: --------------
समय: ------------

2- दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
प्यारे दोस्त,
दीपावली का पर्व आप सह-परिवार हमारे साथ मनाएं, इसी आशा के साथ मैं अपने परिवार के साथ आपको सह-परिवार दिनांक 24/10/2022 के दिन लक्ष्मी पूजन व दिवाली पार्टी के लिए अपने निवास स्थान---------- पर आमंत्रित कर रहा हूं. आपसे निवेदन है कि आप हमारे घर आकर इस उत्सव की रौनक बढ़ाएं.
दर्शनाभिलाषी
(-------------)

3- हैप्पी दिवाली
हम आपको सह-परिवार अपने निवास स्थान पर दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इसके अलावा आप वर्चुअल तरीके से भी मां लक्ष्मी की पूजा और आरती का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. कृपया हमारे साथ जुड़कर इस पर्व में शामिल होकर हमारा मान बढ़ाएं.
समय: शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक.
लिंक के लिए यहां क्लिक करें.

वैसे तो पांच दिवसीय दीपोत्सव का हर एक दिन बेहद खास होता है. इस दौरान धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पर्व मनाए जाते हैं. लोग अपने घरों की साज-सजावट करते हैं. मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. दिवाली के पर्व में मिठास घोलने के लिए तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं और धूमधाम से इस त्योहार को मनाया जाता है.













QuickLY