Diwali 2019 Rangoli Designs: दिवाली पर रंगोली बनाना है शुभता का प्रतीक, आसान तरीको से बनाएं कलरफूल रंगोली डिजाइन, देखें वीडियो
दिवाली के पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए लोग अपने घरों को सजाते हैं. रंग बिरंगी लाइटों और लालटेन से पूरे घर को सजाया जाता है. घर के मुख्य द्वार पर आकर्षक रंगोली बनाई जाती है. दिवाली के इस पावन पर्व पर आप भी अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाकर देवी लक्ष्मी का स्वागत कर सकें, इसके लिए हम लेकर आए हैं दिवाली के लिए खास आकर्षक और आसान रंगोली डिजाइन्स.
Diwali 2019 Rangoli Designs: हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में शुमार दीपों के पर्व दिवाली उत्सव का आज तीसरा त्योहार दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन मनाया जाता रहा है. बता दें कि दिवाली उत्सव के कई दिन पहले से ही लोग इसकी तैयारियों में लग जाते हैं. दिवाली को असत्य पर सत्य, अंधकार पर प्रकाश और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का पर्व माना जाता है, इसलिए दिवाली के पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए लोग अपने घरों को सजाते हैं. रंग बिरंगी लाइटों और लालटेन से पूरे घर को सजाया जाता है. घर के मुख्य द्वार पर आकर्षक रंगोली बनाई जाती है. इस दिन रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है. इस साल दिवाली (Deepavali) का यह पावन त्योहार 27 अक्टूबर 2019 को मनाया जाएगा.
दिवाली के इस पावन पर्व पर आप भी अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाकर देवी लक्ष्मी का स्वागत कर सकें, इसके लिए हम लेकर आए हैं दिवाली के लिए खास आकर्षक और आसान रंगोली डिजाइन्स, जिन्हें आप आसानी से बना सकते हैं. दिवाली स्पेशल रंगोली डिजाइन्स बनाने के लिए इन वीडियोज को देखें. यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Date & Full Scehdule: दिवाली कब है? जानिए धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजन और भाई दूज की महत्वपूर्ण तिथियां
दीये वाली आकर्षक रंगोली-
सुंदर और कलरफुल रंगोली-
मोरपंख वाली आसान रंगोली
दीये वाली प्यारी रंगोली-
कलश और कमल के फूल वाली रंगोली-
सरल और सुंदर रंगोली-
गौरतलब है कि रंगोली के इन आकर्षक डिजाइन्स को आप घर के किचन में मौजूद छोटी-छोटी चीजों की मदद से बना सकती हैं. उम्मीद है रंगोली डिजाइन्स के ये वीडियो आपके लिए उपयोगी साबित होंगे और आप इनकी मदद से रंगोली के सुंदर डिजाइन अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाएंगी. आप सभी को दीपो के त्योहार दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं.