Diwali 2019: दिवाली पर पटाखे जलाते समय अपनी सुरक्षा का रखें खास ख्याल, बरतें ये सावधानियां
दिवाली के त्योहार पर जगह-जगह मिट्टी के पारंपरिक दीये जलाए जाते हैं और पटाखे जलाए जाते हैं, लेकिन इस दौरान जरा सी लापरवाही आपके त्योहार के खुशियों पर पानी फेर सकती है और त्योहार का सारा मजा किरकिरा हो सकता है, इसलिए दिवाली पर पटाखे जलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
Diwali 2019 Fire Safety Precautions: दीपों के त्योहार दिवाली (Diwali) में रोशनी का विशेष महत्व होता है, इसलिए इसे अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व कहा जाता है. दिवाली का पावन पर्व (Diwali Festival) अपने साथ नई उमंग और खुशियां लेकर आता है, इसलिए लोग घर के हर कोने को दीयों की रोशनी से रोशन करते हैं और पटाखे (Fire Crackers) जलाकर इस त्योहार को हर्षोल्लास से मनाते हैं. दिवाली के त्योहार पर जगह-जगह मिट्टी के पारंपरिक दीये जलाए जाते हैं और पटाखे जलाए जाते हैं, लेकिन इस दौरान जरा सी लापरवाही आपके त्योहार के खुशियों पर पानी फेर सकती है और त्योहार का सारा मजा किरकिरा हो सकता है, इसलिए दिवाली पर पटाखे जलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
दिवाली में जलाए जाने वाले पटाखे पर्यावरण (Environment) को नुकसान पहुंचाते हैं और पटाखों के कारण चोट भी लग सकती है, इसलिए दिवाली पर पटाखे जलाने के दौरान सावधानी बरतना आवश्यक है. चलिए जानते हैं ऐसे टिप्स (Fire Safety Precautions) जिनकी मदद से आप सेहतमंद और सुरक्षित दिवाली मना सकते हैं.
पटाखे जलाते समय बरतें ये सावधानियां-
- अगर आप पटाखे जला रहे हैं तो उसे खुले स्थान पर ही जलाएं. घर के भीतर या बंद जगह पर पटाखे जलाने से बचें.
- नंगे पैर कभी भी पटाखे न जलाएं. दिवाली पर पटाखे जलाते समय पैरों में चप्पल या जूते जरूर पहनें.
- दिवाली पर पटाखे जलाते समय अपने चेहरे को पटाखों से दूर रखें, वरना आपको चोट लग सकती है.
- पटाखों को ज्वलशील पदार्थों से दूर रखें और अगर पटाखों से आपकी त्वचा जल जाए तो पानी के छीटें मारें. यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Date & Full Scehdule: दिवाली कब है? जानिए धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजन और भाई दूज की महत्वपूर्ण तिथियां
- दिवाली पर पटाखों की खरीददारी हमेशा लाइसेंस वाले और भरोसेबंद दुकान से ही खरीदें.
- पटाखे जलाते समय अपने आसपास पानी की व्यवस्था रखें. अपने घर में जलने पर लगाई जाने वाली दवाएं भी रखें.
- पटाखों को अपने हाथ में जलाने की कोशिश न करें, ऐसा करने से पटाखे हाथ में फट सकते हैं.
- अगर आपके आसपास कोई पटाखे जला रहा हो तो उस दौरान खुद पटाखे जलाने से बचें.
- बिजली के तारों के आसपास पटाखे जलाने से परहेज करें और उन्हें दीये या मोमबत्ती के आसपास न जलाएं.
पटाखों को कभी भी अपने हाथों में न रखें और आधे जले हुए पटाखों को इधर-उधर फेंकने से बचें.
गौरतलब है कि दिवाली पर जलाए जाने वाले पटाखे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ प्रदूषण का कारण बनते हैं, इसलिए पटाखों के बिना ही इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की कोशिश करनी चाहिए और अगर पटाखे जलाते भी हैं तो इन सावधानियों को जरूर बरतें, क्योंकि जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है.