Diwali 2019 Gift Ideas: दिवाली उत्सव को बनाएं अपनों के साथ यादगार, कम बजट में प्रियजनों को दें ये खास उपहार
दिवाली पर आप अपने चचेरे भाई-बहन, दोस्तों, सहकर्मियों को उपहार देना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट इसकी इजाजत नहीं दे रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप 500 रुपए से भी कम कीमत वाले उपहार खरीदकर अपने प्रियजनों को दे सकते हैं और दिवाली के उत्सव को यादगार बना सकते हैं.
Diwali 2019 Budget Friendly Gift Ideas: हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में शुमार दिवाली (Diwali) आने को है और तमाम लोग इस त्योहार (Diwali Festival) को धूमधाम से मनाने के लिए तैयार भी हैं. दिवाली मतलब खूब मौज-मस्ती, खाना-पीना, पटाखे जलाना और खुशियां बांटना. जी हां, खुशियों के त्योहार दिवाली को सेलिब्रेट (Diwali Celebration) करने के लिए कई दिन पहले से ही लोग शॉपिंग (Diwali Shopping) में जुट जाते हैं. सजावट के सामान, खाने-पीने की चीजें, स्वादिष्ट मिठाइयां और पटाखों के साथ कई लोग अपने प्रियजनों को देने के लिए गिफ्ट्स भी खरीदते हैं. दिवाली पर जमकर शॉपिंग करने में लोगों की जेब खाली हो जाती है, ऐसे में बजट कम होने के कारण कई लोग किसी को दिवाली पर उपहार (Diwali Gifts) देकर अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पाते हैं.
आप अपने चचेरे भाई-बहन, दोस्तों, सहकर्मियों को उपहार देना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट इसकी इजाजत नहीं दे रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप 500 रुपए से भी कम कीमत वाले उपहार खरीदकर (Budget Friendly Diwali Gifts) अपने प्रियजनों को दे सकते हैं और दिवाली के उत्सव को यादगार बना सकते हैं. चलिए जानते हैं कम बजट में आप कौन-कौन से गिफ्ट ले सकते हैं.
1- खुशबूदार कैंडल
दिवाली दीयों का त्योहार है, जो अमावस्या के अंधकार को दूर करता है. दिवाली के इस खास अवसर पर आप खुशबूदार कैंडल (Scented Candles) खरीदकर उपहार के तौर पर दे सकते हैं. सुगंधित मोमबत्तियों को जलाने से घर में खुशबू फैलेगी और घर की सुंदरता भी बढ़ेगी. यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Gift Ideas Under 500: दिवाली पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को दें खास उपहार, यहां है 500 रुपए से भी कम बजट वाले अनोखे गिफ्ट्स आइडियाज
2- शॉट ग्लास सेट
अगर आपके दोस्त या प्रियजन पार्टी करने के शौकीन हैं तो आप उन्हें इस दिवाली शॉट ग्लास (Shot Glasses) के सेट खरीदकर दे सकते हैं. शॉट ग्लास के सेट दिखने में आकर्षक होने के साथ-साथ बजट फ्रेंडली भी होते हैं. जब भी आपके दोस्त इस उपहार का इस्तेमाल करेंगे आपको जरूर याद करेंगे.
3- डायरी
अगर आपके दोस्त या प्रियजन को डायरी लिखने का शौक है तो आप इस दिवाली उपहार के तौर पर उन्हें एक डायरी (Diary) गिफ्ट कर सकते हैं. नये साल के आगमन को अभी दो महीने बचे हैं, ऐसे में उपहार में दी गई डायरी आपके दोस्त को साल 2020 की शानदार शुरुआत और नई चीजों को उसमें दर्ज करने में काफी सहायक सिद्ध हो सकती है.
4- कुशन कवर
कोई भी नरम और आरामदायक कुशन को ना नहीं कहेगा. कुशन हर किसी के बेहद काम आता है. ऐसे में दिवाली गिफ्ट के तौर पर आप कुशन या फिर कुशन कवर (Cushion Covers) खरीदकर दे सकते हैं. दिवाली पर कलरफूल और सुंदर प्रिंट वाला कुशन कवर गिफ्ट के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.
5- ईयरफोन
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले अधिकांश लोग ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपके पास बजट की कमी है तो इस दिवाली आप अपने प्रियजन या दोस्त को ईयरफोन खरीदकर दिवाली गिफ्ट दे सकते हैं. आप अपने बजट के हिसाब से ईयरफोन को ऑनलाइन मंगा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Gift Ideas: दिवाली के पर्व को बनाएं यादगार, इस शुभ अवसर पर अपने ऑफिस के दोस्तों को दें ये खास गिफ्ट
गौरतलब है कि ये सभी उपहार 500 रुपए से भी कम बजट में आप खरीद सकते हैं और दिवाली पर अपने प्रियजनों को गिफ्ट करके इस उत्सव को यादगार बना सकते हैं. वैसे दिवाली के अवसर पर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया जाता है, ऐसे में आप चॉकलेट बॉक्स या ड्राई फ्रूट्स बॉक्स भी गिफ्ट कर सकते हैं.