Diwali 2019 Dhanteras: इस धनतेरस बना रहे हैं सोना खरीदने का प्लान तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

सोने के आसमान छूते दामों में यह बेहद जरुरी है कि आप जो सोना खरीदें पर सही हो. आमतौर पर लोग सोने की चमक देखकर ही सोना ले लेते हैं. लेकिन आपने यह तो सुना होगा कि, हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती. तो आप भी सिर्फ चमक पर न जाकर कुछ अन्य जरुरी बातों को ध्यान में रखें.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Wikimedia)

त्योहारों के इस सीजन में लोग बंपर खरीददारी कर रहे हैं. दिवाली (Diwali) से दो दिन पहले धनतेरस (Dhanteras) के लिए अब लोग सोने की खरीददारी की भी प्लानिंग कर चुके है. आप भी इस धनतेरस पर सोना खरीद रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है. सोने के आसमान छूते दामों में यह बेहद जरुरी है कि आप जो सोना खरीदें पर सही हो. आमतौर पर लोग सोने की चमक देखकर ही सोना ले लेते हैं. लेकिन आपने यह तो सुना होगा कि, हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती. तो आप भी सिर्फ चमक पर न जाकर कुछ अन्य जरुरी बातों को ध्यान में रखें.

सही सोना लेने के लिए आपको आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जो हम आपको बताने जा रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि उसे कैसे जांचे जिससे आपको पता चले कि सोना असली है या नहीं. साथ ही उसकी क्वालिटी कैसे चेक करें. सबसे मुख्य बात सोना लेते समय कभी भी पक्का बिल लेना न भूलें.

यह भी पढ़ें- Dhanteras 2019: कब है धनतेरस? जानें इसका महत्व पूजा विधि और शुभ मुहूर्त. 

शुद्धता चेक करना न भूलें

सोना खरीदने से पहले इसकी शुद्धता जरुर चेक करें. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है और आमतौर पर गोल्ड की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है. वहीं सोने की बिस्कुट और कॉइन 24 कैरेट शुद्धता से बनते है. हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की ज्वेलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है. आमतौर पर ज्वेलरी 22 कैरेट, 18 कैरेट या 14 कैरेट की बनती है. सोना लेने से पहले हमेशा ध्यान दें कि जो आप ले रहे हैं वह कितने कैरेट का है.

असली हॉलमार्क पहचाने

सोना हमेशा हॉलमार्क देखकर खरीदें. हॉलमार्क सरकारी गारंटी है. जिसका निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) करती है. यदि सोने में हॉलमार्क है तो इसका मतलब है कि उसकी शुद्धता प्रमाणित है.

अब यह भी जरुरी है कि असली और नकली हॉलमार्क की जांच कैसे करें. असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. उस पर हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है. साथ ही ज्वेलरी निर्माण का वर्ष और उत्पादक का लोगो भी होता है.

 

सोने की सही कीमत जानिए

सोने की कीमत हर दिन बदलती है. सोने की कीमत का निर्धारण सोने की शुद्धता के आधार पर किया जाता है. आपको पहले बुलियन रेट्स को देखना चाहिए और फिर सोने की शुद्धता के आधार पर छूट देनी चाहिए. आपको ध्यान देना होगा कि 24 कैरेट सोने की कीमत कितनी है और 22 कैरेट सोने की कीमत कितनी होगी.

मेकिंग चार्जेज

ज्वेलरी लेने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप मेकिंग चार्जेज दे रहे हैं. अलग-अलग तरह की ज्वेलरी और डिजाइन के हिसाब से मेकिंग चार्जेज भी अलग-अलग होते हैं. मशीन और हाथों से बनने वाले आभूषणों के मेकिंग चार्जेज भी अलग-अलग होते हैं. प्रति ग्राम मेकिंग चार्जेज की दर से सही हिसाब लगाएं कि आपकी ज्वेलरी पर कितना मेकिंग चार्जेज लगेगा.

ज्वेलरी में कीमती पत्थर

आमतौर पर हम सोने के आभूषण वजन के हिसाब से लेते हैं. पर आपने देखना होगा कि कई ज्वेलरी में कीमती रत्न लगे होते हैं. कई कीमती पत्थर भी ज्वेलरी में होते हैं. ज्वेलरी लेते वक्त यह ध्यान दें कि आपकी ज्वेलरी में सोना कितना है और अन्य पत्थरों का बजन कितना? ऐसे में आप अपनी ज्वेलरी की सही कीमत दे पाएंगे.

Share Now

\