Dhul Hijjah Moon Sighting in Saudi Arabia Today: सऊदी अरब में कब मनाई जाएगी बकरीद? आज देखा जाएगा धुल-हिज्जा का चांद

धुल-हिज्जा की 8वीं तारीख से हज यात्रा शुरू होती है, जो इस वर्ष 4 जून से 9 जून 2025 तक आयोजित होने की संभावना है। बकरीद, इस्लामी कैलेंडर के अनुसार 10वीं तारीख को मनाई जाती है.

(Photo Credits: X)

Dhul Hijjah Moon Sighting in Saudi Arabia Today: सऊदी अरब में बकरीद कब मनाई जाएगी? आज धुल-हिज्जा का चांद देखने की कोशिश होगी, यदि आज चांद नजर आता है, तो सऊदी अरब में 6 जून 2025 को ईद-अल-अधा (बकरीद) मनाई जाएगी. सऊदी अरब की सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम समुदाय से अनुरोध किया है कि वे मंगलवार, 27 मई 2025 को धुल-हिज्जा महीने का चांद देखने की कोशिश करें. यदि आज चांद नजर आता है, तो धुल-हिज्जा का पहला दिन 28 मई को होगा और ईद-अल-अधा (बकरीद) 6 जून 2025 को मनाई जाएगी.

धुल-हिज्जा की 8वीं तारीख से हज यात्रा शुरू होती है, जो इस वर्ष 4 जून से 9 जून 2025 तक आयोजित होने की संभावना है। बकरीद, इस्लामी कैलेंडर के अनुसार 10वीं तारीख को मनाई जाती है. यह भी पढ़े: Bakrieid Mehndi Design: बकरीद पर ये फुल हैंड, बैक हैंड और मंडला मेहंदी डिजाइन हाथों में लगाकर अपनी खूबसूरती में लगाएं चार चांद, देखें पैटर्न

संयुक्त अरब  समेत इन देशों में भी आज चांद देखा जाएगा

आज संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ओमान, जॉर्डन, सीरिया, इराक, ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस और कनाडा समेत कई देशों में भी चांद देखने की कोशिश की जाएगी. चांद देखने वालों से अनुरोध किया गया है कि वे निकटतम अदालत में जाकर अपनी गवाही दर्ज कराएं.

सऊदी अरब में बकरीद आमतौर पर ज़ुल-हिज्जा की 10वीं से 12वीं या 13वीं तारीख तक सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाई जाती है. इस दौरान दुम्बा, ऊँट, भेड़ या बकरे की कुर्बानी दी जाती है.

भारत में कल चांद देखने की होगी कोशिश

भारत, पाकिस्तान और मलेशिया जैसे देशों में 28 मई को चांद दिखने की संभावना है, जिससे वहां ईद-अल-अधा 7 या 8 जून 2025 को मनाई जा सकती है.

 

 क्यों दी जाती है  कुर्बानी

ईद-अल-अधा की कुर्बानी पैग़ंबर इब्राहीम (अलैहिस्सलाम) की अल्लाह के प्रति वफादारी और आज्ञा पालन की याद दिलाती है. जब इब्राहीम को अपने पुत्र की कुर्बानी देने का आदेश मिला, तो वे तैयार हो गए. लेकिन अल्लाह ने उनके बेटे की जगह एक जानवर भेजा. इसी स्मृति में मुसलमान हर साल जानवर की कुर्बानी देते हैं. यह कुर्बानी अल्लाह की राह में त्याग, भक्ति और सेवा का प्रतीक है. मांस को तीन हिस्सों में बाँटा जाता है—एक गरीबों को, एक रिश्तेदारों को और एक खुद के लिए.

Share Now

Tags

10वीं तारीख 10वीं से 13वीं तारीख 2025 27 मई 2025 28 मई 4 जून से 9 जून 2025 6 June 2025 6 जून 2025 7 June 7 जून 8 June 8 जून 8th date 8वीं तारीख Bakrid camel canada Dhul Hijjah Dhul Hijjah 1444 Dhul Hijjah Moon Sighting in Saudi Arabia Dhul Hijjah Moon Sighting in Saudi Arabia Today Eid al-Adha first day of Dhul-Hijjah France Goat Hajj Pilgrimage if India Iraq Islamic Calendar Jordan June 4 to June 9 Kuwait MALAYSIA May 27 May 28 Moon moon is seen Moon Sighting Possibility muslim community Nearest Court Oman Pakistan Prophet Ibrahim Public Holiday Qatar Qurbani Request Sacrifice of Lamb Saudi Arabia sheep Supreme Court syria Testimony Today try to see Tuesday UAE UK United Arab USA when will be celebrated Zul-Hijjah अनुरोध अमेरिका अल्लाह आज आज्ञा पालन इराक इस्लामी कैलेंडर ईद अल-अधा ऊंट ओमान कतर कनाडा कब कुर्बानी कुवैत गरीबों गवाही चांद चांद दिखने की संभावना चांद नजर आता है जानवर ज़ुल-हिज्जा जॉर्डन त्याग दुम्बा देखने की कोशिश धुल हिज्जा धुल-हिज्जा का पहला दिन निकटतम अदालत पाकिस्तान पुत्र पैगंबर इब्राहीम फ़्रांस बकरीद बकरे की कुर्बानी ब्रिटेन भक्ति भारत भेड़ मंगलवार मनाई जाएगी मलेशिया मांस मुस्लिम समुदाय यदि यूएई रिश्तेदारो वफादारी सऊदी अरब संयुक्त अरब संयुक्त अरब अमीरात सार्वजनिक अवकाश सीरिया सुप्रीम कोर्ट सेवा हज यात्रा

\