Dhanteras 2020 Special Rangoli Designs: धनतेरस के इस शुभ पर्व पर देवी लक्ष्मी के आगमन के लिए बनाएं रंगोली, देखें आसान, सुंदर और आकर्षक डिजाइन्स (Watch Videos)
धनतेरस रंगोली डिज़ाइन्स (Photo Credits: Instagram)

Dhanteras 2020 Rangoli Designs: पांच दिन तक चलने वाले दिवाली के इस त्योहार के पहले दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. धनतेरस (Dhanteras) को धनत्रयोदशी, धन्‍वंतरि त्रियोदशी या धन्‍वंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है. धनतेरस के दिन से पांच दिवसीय वाली दिवाली (Diwali) पर्व की शुरुआत हो जाती है. इस साल धनतेरस की तारीख 13 नवंबर (शुक्रवार) को है. इस दिन लोग सोना और अन्य आभूषण खरीदते हैं, यह दिन आभूषण सहित अन्य धातुओं के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन कीमती धातुओं की खरीदारी के कारण धनतेरस व्यापारिक समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है. धनतेरस पर लोग इस विशेष दिन को चिह्नित करने के लिए सोने, आभूषण, उपकरण और बर्तन खरीदने के लिए बाजारों में आते हैं. मान्‍यता है कि क्षीर सागर के मंथन के दौरान धनतेरस के दिन ही माता लक्ष्‍मी (Goddess Lakshmi) और भगवान कुबेर (Lord Kuber) प्रकट हुए थे. ऐसी भी मान्यता है कि धनतेरस पर देवी लक्ष्मी अपने भक्तों के घर जाती हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. साथ ही, इस दिन भगवान धन और संपत्ति (Wealth and Property) के देवता कुबेर की भी पूजा की जाती है.

त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ रात 12 नवंबर से 09.32 बजे से 13 नवंबर की रात 06.01 बजे तक है. पूजा का शुभ मुहूर्त 13 नवंबर शाम 05.28 बजे से शाम 05.59 बजे तक है. धनतेरस के दिन प्रदोष काल में भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करना शुभ फलदायी माना जाता है. विधिवत उनके पूजन से सुख-समृद्धि, आरोग्य और धन-संपदा की प्राप्ति होती है. इसलिए त्योहारों के शुरुआत से पहले घर की साफ-सफाई की जाती है और उसे सजाया जाता है. इस सजावट का मुख्य केंद्र रंगोली होती है. त्योहारों को और शुभ व सुंदर बनानें के लिए रंग-बिरंगी रंगोली बनाई जाती है, इसलिए धनतेरस के एक दिन पहले हम आपको घर पर रंगोली बनाने के खूबसूरत डिजाइन्स के बारे में बताएंगे. खासकर मुख्य द्वार को सजाने वाली रंगोली डिज़ाइन्स.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2020: धनतेरस के दिन इस शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना, घर में होगी धन धान्य की बरसात

धनतेरस स्पेशल रंगोली डिज़ाइन:

धनतेरस के लिए आसान कोलाम रंगोली डिज़ाइन:

द्वार पर बनानें के लिए छोटी रंगोली डिज़ाइन:

चौखट वाली रंग-बिरंगी रंगोली डिज़ाइन:

इको-फ्रेंडली रंगोली डिज़ाइन:

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 

 

#ecorangoli #koryodiwalibumper

A post shared by jayshree mehta (@mehta.jayshree) on

लक्ष्मी पादुका रंगोली डिज़ाइन:

चावल के दाने से बनी रंगोली:

दाल और अनाज से बनीं रंगोली:

धनतेरस के लिए देखें स्पेशल रंगोली (Watch Videos)

1- रंगोली डिज़ाइन

2-रंगोली डिज़ाइन

धनतेरस दिवाली पर्व की शुरुआत और शुभता का प्रतीक भी है. इसके बाद छोटी दिवाली या नरक चौदस, बड़ी दिवाली, गोवर्द्धन पूजा और अंत में भाई दूज या भैया दूज का त्‍योहार मनाया जाता है. इस दिन देवताओं के वैध भगवान धन्वंतरी की पूजा की जाती है और उनसे घर में स्वास्थ्य के साथ सुख, समृद्धि की कामना की जाती है.