Dhanteras 2020 Special Rangoli Designs: धनतेरस पर माता लक्ष्मी के आगमन के लिए बनाएं रंगोली, आकर्षक रंगोली डिजाइन बनाने के लिए देखें ये वीडियो (Watch Videos and Photos)
धनतेरस पर माता लक्ष्मी के आगमन के लिए रंगोली बनाएं. देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के दरवाजे पर सुंदर रंगोली बनाई जाती है. अगर आप भी लक्ष्मी जी की आगमन के लिए सुंदर और खुबसूरत रंगोली बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इमेज और वीडियो को जरुर ट्राय करें.
Dhanteras 2020 Special Rangoli Designs: देशभर में हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व दिवाली (Diwali) को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है, जिसे पूरे पांच दिन तक बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) से शुरू होकर भाई दूज पर समाप्त होती है. हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि (Trayodashi) को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को 'नरक चतुर्दशी' भी मनाते हैं, जिसे 'छोटी दिवाली' भी कहा जाता है. कई लोग त्रयोदशी तिथि यानी धनतेरस के दिन प्रदोष व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन सोने और चांदी के गहने, पीतल के बर्तन खरीदने की परंपरा है. माना जाता है इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है उससे धन-संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, देवताओं और असुरों द्वारा समुद्र मंथन के दौरान जो 14 रत्न प्राप्त हुए थे उनमें माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) और भगवान धन्वंतरि (Bhagwan Dhanvantari) भी शामिल हैं. धन्वंतरि भी इस दिन अवतरित हुए थे, इसलिए इस पर्व को धनतेरस कहा जाता है.
धनतेरस के दिन से ही घरों में दीये जलाये जाते हैं. रंग-बिरंगी और सुंदर रंगोली (Rangoli) बनाई जाती है. माना जाता है कि बिना रंगोली के पर्व अधुरा रहता है. घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. रंगोली घर के सजावट की सुंदरता को बढ़ाती है. सभी लोग दिवाली के आगमन से कई दिन पहले ही अपने-अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं, उसके बाद घर में चमकदार और रंग-बिरंगी लाइट्स लगाते हैं. घर के परदे बदलते हैं और भी अन्य तरीकों से घर की सजावट की जाती है. बिना मिष्ठान के सभी त्यौहार अधूरे होते हैं. इसलिए दिवाली के इस खास अवसर पर कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. कहा जाता है कि धन की देवी लक्ष्मी वहीं वास करती हैं, जहां पर स्वच्छता होती है, इसलिए देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर की साफ-सफाई करके उसे सजाया जाता है.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2020 Date: धनतेरस कब है? जानें दिवाली से पहले मनाए जाने वाले इस पर्व की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के दरवाजे पर सुंदर रंगोली बनाई जाती है. कई लोग रंगों का इस्तेमाल करके सुंदर रंगोली बनाते हैं तो कई लोग फूलों से रंगोली बनाते हैं, क्योंकि रंगोली से दिवाली उत्सव की रौनक और बढ़ जाती है. अगर आप भी लक्ष्मी जी की आगमन के लिए सुंदर और खुबसूरत रंगोली बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इमेज और वीडियो को जरुर ट्राय करें.
धनतेरस के लिए खास रंगोली:- इस रंगोली के चारो और बनी काली परत रंगीन चावल से बनाई गयी है और सिक्कों को गोंद की सहायता से चिपकाया गया है.
सुंदर, आसान और रंग-बिरंगी रंगोली:- इस रंगोली के लिए कलर्स और सिक्कों के इस्तेमाल किया गया है.
फूलों और रंगों से बनी रंगोली- इस रंगोली को बनानें के लिए गेंदे के फुल का इस्तेमाल किया गया है.
कलश और दीये वाली रंगोली:- यह रंगोली अलगअलग कलर का इस्तेमाल करके बनायी गई है.
देखें वीडियो:-
धनतेरस रंगोली डिजाइन और दिवाली के लिए रंगोली
धनतेरस के लिए आकर्षक और अनोखी रंगोली डिजाइन
मोर रंगोली डिजाइन
इस साल हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल 12 नवंबर को धनतेरस मनाया जाएगा. त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ रात 12 नवंबर से 09.32 बजे से 13 नवंबर की रात 06.01 बजे तक है. पूजा का शुभ मुहूर्त 13 नवंबर शाम 05.28 बजे से शाम 05.59 बजे तक है. धनतेरस के दिन प्रदोष काल में भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करना शुभ फलदायी माना जाता है. विधिवत उनके पूजन से सुख-समृद्धि, आरोग्य और धन-संपदा की प्राप्ति होती है.