नई दिल्ली: आज देव प्रबोधिनी एकादशी (देवोत्थान) है. यह दिन शादी के लिए उत्तम मुहूर्त माना जाता है. इस खास इस मौके पर दिल्ली-एनसीआर में करीब 5 हजार शादियां होने जा रही है. ऐसे में सड़कों और वैवाहिक स्थलों के आस-पास के इलाकों में भारी भीड़ जुटने वाली है. इसको देखते हुए आज शाम को पुरे दिल्ली में ट्रैफिक को लेकर लोगों के पसीने छुट सकतें है. क्योंकि इन शादियों को लेकर आज शाम एक साथ करीब 45 लाख से ज्यादा गाड़ियां सड़क पर होंगी.
इन शादियों को लेकर ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल, समुदाय भवनों और पार्कों के आस-पास शाम 5 बजे के बाद वाहनों की संख्या बढ़ेगी. इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े. वैवाहिक स्थलों के आस-पास अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किए गए है. यह भी पढ़े: शादी के शुभ मुहूर्त: नवंबर-दिसंबर 2018 में नहीं होंगे कोई भी मांगलिक कार्य, जनवरी 2019 का करना होगा इंतजार, देखें अगले साल के श्रेष्ठ तिथियों की पूरी लिस्ट
वहीं इस भीड-भाड के दौरान स्थानीय पुलिस से इन स्थलों के आस-पास की व्यवस्था बनाए रखने में ट्रैफिक पुलिस की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि शाम को दिल्ली के उन प्रमुख चौराहों के अलावा वैवाहिक स्थलों को जोड़ने वाले मार्गों पर भी ट्रैफिक बढेगा जिसको देखते हुए ट्रैफिक हैंडल करने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. इसलिए इस खास अवसर पर ट्रैफिक पुलिस की तरह से लोगों को हिदायत की गई है कि जहां तक हो सके सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग नहीं करने के साथ ही अवैध पार्किंग से भी बचें.
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में करीब 1 करोड़ गाडियां पंजीकृत हैं. एक अनुमान के अनुसार आम दिनों में दिल्ली की सड़कों पर करीब 30 से 35 लाख वाहन रहते हैं और दस लाख वाहन एनसीआर से दिल्ली में आवाजाही करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर के कारण आज इनकी संख्या 45 लाख के आंकड़े को पार कर सकती है.