Deepawali 2024 Messages in Hindi: देशभर में पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Utsav) की धूम मची हुई है, हर तरफ दीयों की रोशनी और रंग-बिरंगी लाइटों की जगमगाहट नजर आ रही है. आज (31 अक्टूबर 2024) दिवाली उत्सव का सबसे महत्वपूर्ण पर्व दीपावली (Deepawali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसे बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक माना जाता है. दीपावली से जुड़ी प्रचलित पौराणिक कथा के अनुसार, इसी पावन तिथि पर भगवान श्रीराम (Bhagwan Ram) अपने चौदह वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या (Ayodhya) वापस लौटे थे. भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के आने की खुशी में लोगों ने पूरी अयोध्या नगरी को दीयों की रोशनी से रोशन किया था, तब से दीपावली मनाने की यह परंपरा निभाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दीपावली मनाई जाती है.
दीपावली का पर्व हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. यह पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का तीसरा और सबसे मुख्य पर्व है, इसलिए लोग इसकी शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस को दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर कर उन्हें शुभ दीपावली कह सकते हैं.
पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस के साथ होती है और समापन कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भाई दूज के साथ होता है. दीपावली को दीपोत्सव भी कहते हैं, जिसका सामाजिक और धार्मिक महत्व बताया जाता है. दिवाली स्वच्छता और प्रकाश का पर्व भी है, इसलिए कई दिन पहले से ही इसकी तैयारियां शुरु हो जाती हैं. लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और दिवाली के लिए खास सजावट करते हैं.