Daughter's Day 2021 Messages in Hindi: कहा जाता है कि जिस घर में बेटियां (Daughters) होती हैं, वहां हमेशा रौनक बनी रहती है. बेटियों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए डॉटर्स डे यानी बेटी दिवस (Daughter's Day) मनाया जाता है. बेटियों के अस्तित्व को सहारने के लिए इस दिन का विशेष महत्व बताया जाता है. हर साल सितंबर का आखिरी रविवार बेटियों को समर्पित है. इस साल 26 सितंबर को यह दिवस मनाया जा रहा है. लड़के की तुलना में लड़कियों का लिंगानुपात कम होता देख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेटी दिवस मनाने का फैसला किया गया. बेटियों को समर्पित यह दिन सभी पैरेंट्स के लिए बेहद खास होता है, इसलिए माता-पिता अपनी बेटियों को स्पेशल फील कराने के लिए इस दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं.
दुनिया भर की बेटियों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के साथ उन्हें खास होने का एहसास दिलाने के लिए सितंबर महीने के चौथे रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है. ऐसे में आप अपनी लाड़ली बेटी से खास अंदाज में अपने प्यार जाहिर कर सकते हैं और इन प्यार भरे हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस को शेयर करके उन्हें बेटी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- खिलती हुई कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां.
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
2- मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है,
जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती,
लेकिन मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है,
जब तक मेरी जिंदगी खत्म नहीं हो जाती.
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
3- एक मीठी सी मुस्कान है बेटी,
यह सच है कि मेहमान है बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान है बेटी.
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
4- वैसे तो हर दिन ही खास है,
जब मेरी फैमिली मेरे साथ है,
पर आज के दिन मुझे,
एक अनूठा एहसास है,
डॉटर्स डे आज है और…
मुझे अपनी लाडली पर नाज है.
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
5- बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा,
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा,
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम.
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
डॉटर्स डे पर लोग अपनी बेटियों को गिफ्ट्स, चॉकलेट्स और सरप्राइज देकर उन्हें इस बात का एहसास दिलाते हैं कि वो उनके जीवन में कितनी अहमियत रखती है. इसके अलावा लोग इस दिन अपनी बेटियों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताकर उनके लिए इस दिन को स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं. जो लोग अपनी बेटियों से दूर हैं वो सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश भेजकर उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं.