New Year's Eve 2024 Google Doodle: नए साल 2025 के जश्न के लिए काउंटडाउन शुरू, गूगल ने 'न्यू ईयर्स ईव' के लिए बनाया खास एनिमेटेड डूडल

नए साल की जश्न की शुरुआत हो चुकी हैं. लोग नए साल के स्वागत में झूमना शुरू कर दिए है. आने वाले साल को लेकर ही सर्च इंजन कंपनी गूगल ने नए साल 2024 की पूर्व संध्या पर एक खूबसूरत डूडल साझा किया है.

(Photo Credits Google)

New Year's Eve 2024 Google Doodle: नए साल की  जश्न की शुरुआत हो चुकी हैं. लोग नए साल के स्वागत में झूमना शुरू कर दिए है. आने वाले साल को लेकर ही सर्च इंजन कंपनी गूगल ने नए साल 2024 की पूर्व संध्या पर एक खूबसूरत डूडल साझा किया है. इस डूडल को साझा करते हुए, गूगल ने कहा, "यह डूडल नए साल 2024 की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए है. एक नए साल की शुरुआत हो, जो अवसरों से भरा हो  ठीक वैसे ही जैसे आज का डूडल! काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

गूगल ने नए साल के लिए बनाया खास एनिमेटेड

गूगल के नए साल 2024 के डूडल में "Google" शब्द को बोल्ड और आकर्षक अक्षरों में दिखाया गया है, जो एक गहरे, तारों से भरे आकाश के खिलाफ सेट है. डूडल का एक खास फीचर इसमें शामिल "O" अक्षर है, जिसे रचनात्मक तरीके से एक टिकती घड़ी में बदल दिया गया है, जो मध्यरात्रि के काउंटडाउन और नए साल 2025 के आगमन का प्रतीक है.  यह भी पढ़े: New Year’s Eve 2023 Google Doodle: गूगल ने शानदार डूडल बनाकर नए साल की पूर्व संध्या का मना रहा है जश्न

गूगल ने 'न्यू ईयर्स ईव' के लिए बनाया खास एनिमेटेड डूडल

नए साल की पूर्व संध्या पर हर साल डूडल बनाकर करता है सेलिब्रेट

गूगल हर साल डूडल बनाकर नए साल का जश्न मनाता है. यह डूडल विशेष रूप से नए साल की पूर्व संध्या (New Year's Eve) और नए साल की शुरुआत को सेलिब्रेट करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है. गूगल के डूडल में अक्सर क्रिएटिव डिजाइन और एनिमेटेड एलिमेंट्स होते हैं, जो नए साल के आगमन को उत्साह और उमंग के साथ प्रस्तुत करते हैं. यह डूडल गूगल के होम पेज पर दिखाई देता है और दुनियाभर के यूज़र्स को आकर्षित करता है.

वहीं इससे पहले 26 दिसंबर को भी IRCTC का सर्वर डाउन हो गया था. जिससे लाखों यात्री को टिकट बुकिंग को लेकर परेशान होना पड़ा था.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England 5th Test Day 2 Preview: दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे वापसी? जानिए पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\