Constitution Day 2021 Wishes in Hindi: भारत के हर नागरिक के लिए 26 नवंबर का दिन बेहद खास होता है, क्योंकि यही वो ऐतिहासिक दिन है जब देश की संविधान सभा (constituent Assembly) ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था. जी हां, 26 नवंबर 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान (Constitution) को विधिवत रूप से स्वीकार किया था, लेकिन इस संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. यह हमारे संविधान की ही देन है, जिसकी बदौलत हम आजाद देश के आजाद नागरिक कहलाते हैं. यह हमें हमारे मौलिक अधिकार दिलाता है और हमें हमारे मौलिक कर्तव्यों की याद दिलाता है, इसलिए हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day) मनाया जाता है, जिसे राष्ट्रीय कानून दिवस के तौर पर भी जाना जाता है.
साल 2015 में संविधान के निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 125वीं जयंती वर्ष के तौर पर 26 नवंबर को इस दिवस को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था. ऐसे में इस खास अवसर का जश्न मनाने के लिए आप इन शानदार वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को शेयर करके अपनों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं
2- आप सभी को संविधान दिवस की बधाई
3- समस्त देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई
4- संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
5- हैप्पी संविधान दिवस
गौरतलब है कि संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. दरअसल, भारतीय संविधान दुनिया का एकमात्र सबसे लंबा लिखित संविधान है. इसके कई हिस्से यूके, अमेरिका, जर्मनी, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान के संविधान से लिए गए हैं. भारतीय संविधान में देश के नागरिकों के मौलिक अधिकार, कर्तव्य, सरकार की भूमिका, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सहित राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अधिकारों व शक्तियों का वर्णन किया गया है.