Christmas 2022 Gift Ideas: सीक्रेट सैंटा बनकर अपनों को दें सरप्राइज, इन किफायती गिफ्ट्स आइडियाज की लें मदद

अगर आप भी अपनों को सीक्रेट सैंटा बनकर क्रिसमस पर अपनों को उपहार देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं किफायती सीक्रेट सैंटा गिफ्ट आइडियाज, जिनकी आप मदद ले सकते हैं.

क्रिसमस 2022 (Photo File Image)

Christmas 2022 Secret Santa Gift Ideas: साल के आखिरी महीने दिसंबर (December) की शुरुआत होते ही दुनिया भर के लोग क्रिसमस (Christmas) की तैयारियों में जुट जाते हैं. कई दिन पहले से लोग घरों को सजाते हैं, अपने घरों में खूबसूरत क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लाते हैं. वैसे क्रिसमस के त्योहार में लोग जमकर खरदीदारी तो करते ही हैं, लेकिन इसके साथ ही इस पर्व पर लोग सैंटा क्लॉज (Santa Claus) बनकर एक-दूसरे को सरप्राइज गिफ्ट (Surprise Gift) भी देते हैं. कुछ लोग क्रिसमस ट्री के नीचे सीक्रेट सैंट (Secret Santa) बनकर अपनों के लिए तोहफे रखते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनों को सीक्रेट सैंटा बनकर उपहार देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं किफायती सीक्रेट सैंटा गिफ्ट आइडियाज, जिनकी आप मदद ले सकते हैं.

परफ्यूम

वैसे तो परफ्यूम हर मौके पर उपहार के लिए एक अच्छा विकल्प होता है, क्योंकि ये ऐसा उपहार है जो अधिकांश लोगों को पसंद आता है. परफ्यूम अच्छी खूशबू देने के साथ ही मूड को अच्छा बनाता है और यह आपको आकर्षक महसूस कराता है, ऐसे में यह उपहार के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

मेकअप किट

लड़कियों और महिलाओं को सजना-संवरना अच्छा लगता है, ऐसे में क्रिसमस पर उनके लिए मेकअप किट देना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप अपने बजट के हिसाब से एक अच्छा मेकअप किट खरीदकर अपने करीबी को सीक्रेट सैंटा गिफ्ट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: New Years 2023: आगामी नववर्ष पर भारत में होने वाली साल भर की मुख्य छुट्टियां

स्कार्फ और मफलर

जैसा कि सर्दियों के मौसम में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में आप अगर सीक्रेट सैंटा बनकर किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप स्कार्फ या मफलर भी दे सकते हैं. आपके दिए हुए उपहार को जब-जब वो इस्तेमाल करेंगे, आपको जरूर याद करेंगे.

स्टाइलिश मग

क्रिसमस के मौके पर अगर आप कम बजट में अच्छा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो फिर आप सीक्रेट सैंटा बनकर स्टाइलिश मग, क्रिएटिव बोटल दे सकते हैं. जरा सोचिए अगर आपके दोस्त या करीबी जब भी आपके इस तोहफे का इस्तेमाल करेंगे तो अपने सीक्रेट सैंटा को जरूर याद करेंगे.

बैग

सीक्रेट सैंटा के बनकर आप किसी को स्टाइलिश बैग या वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं. अगर किसी महिला को गिफ्ट देना है तो आप अपने बजट के हिसाब से प्यारा सा बैग खरीद सकते हैं और अगर किसी पुरुष को देना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छा सा वॉलेट ले सकते हैं.

Share Now

\