चित्रगुप्त पूजा के इन हिंदी Messages, Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं
इस साल 23 अक्टूबर 2025 को चित्रगुप्त पूजा का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, चित्रगुप्त जी (Bhagwan Chitragupta) सभी प्राणियों के कर्मों का लेखा-जोखा रखने का कार्य करते हैं, इसलिए उनका मुख्य कार्य लेखनी से जोड़कर देखा जाता है. यही वजह है कि इस दिन चित्रगुप्त जी के प्रतिरूप के तौर पर कलम या लेखनी का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि उनके पूजन से बुद्धि, वाणी और लेखनी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.