Children's Day 2019: जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर मनाया जाता है बाल दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व

भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था. उनका जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था. नेहरू जी को नन्हें बच्चों से विशेष प्रेम था, इसलिए बच्चे आज भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर संबोधित करते हैं.

पंडित जवाहर लाल नेहरू (Photo Credits: Getty Images)

Children's Day 2019: भारत में हर साल 14 नवंबर (14th November) को बाल दिवस (Bal Diwas) बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) का जन्म हुआ था. उनका जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था. नेहरू जी को नन्हें बच्चों से विशेष प्रेम था, इसलिए बच्चे आज भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर संबोधित करते हैं. नेहरू जी का कहना था कि बच्चे देश का भविष्य है, इसलिए यह जरूरी है कि उन्हें प्यार दिया जाए और उनकी अच्छी देखभाल की जाए, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें और देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें. बाल दिवस (Children's Day) के खास अवसर पर स्कूलों में बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम, मेले और ढेर सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा बच्चों के बीच मिठाई, टॉफियां बांटी जाती है और उन्हें गिफ्ट्स भी दिए जाते हैं.

कैसे हुई बाल दिवस मनाने की शुरुआत?

भारत में हर साल 14 नवंबर को धूमधाम से बाल दिवस मनाया जाता है. दरअसल, बच्चों के प्रति जवाहर लाल नेहरू के लगाव और विशेष प्रेम को देखते हुए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था. 27 मई 1964 को पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद बच्चों के प्रति उनके प्यार को देखते हुए सर्वसम्मति से हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाने का फैसला लिया गया. यह भी पढ़ें: Children's Day 2018: बाल दिवस पर इन प्यारे मैसेजेस को भेजकर दें सभी को शुभकामनाएं 

क्या है इस दिवस का इतिहास?

बच्चों को समर्पित बाल दिवस साल 1925 से मनाया जा रहा है. हालांकि पहले बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था. दरअसल, यूएन ने साल 1954 में 20 नवंबर को बाल दिवस मनाने का ऐलान किया था, लेकिन भारत में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद से भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाने लगा. हालांकि दुनिया के विभिन्न देशों में अलग-अलग तारीख को बाल दिवस मनाया जाता है.

ऐसे मनाया जाता है यह दिवस

हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. बच्चों को समर्पित इस खास दिवस पर बच्चों के लिए स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. इस दिन स्कूलों में बच्चों के लिए खेल कूद का आयोजन किया जाता है. इस दिन कई स्कूलों में बच्चों को पिकनिक पर ले जाया जाता है. इस दिन बच्चों से प्यार जाहिर करने के लिए उन्हें मिठाइयां, टॉफी और गिफ्ट्स दिए जाते हैं.

Share Now

\