Chhath Puja 2019 Samagri List: इन चीजों के बिना छठी मैया और सूर्य देव की पूजा है अधूरी, देखें पूजन सामग्रियों की पूरी लिस्ट

छठ पूजा व्रत से जुड़े नियम काफी कठोर होते हैं, जिनका पालन व्रत करने वाले श्रद्धालुओं को करना पड़ता है. सूर्य देव और छटी मैया की उपासना के लिए व्रती को सभी पूजन सामग्रियों की खरीददारी करनी पड़ती है. पूजा के लिए डलिया सजाया जाता है और उसमें पूजा की सभी सामग्रियां रखी जाती हैं. सामग्रियों की इस लिस्ट की मदद से आप छठ पूजा के लिए आवश्यक सभी चीजों की समय पर खरीददारी कर सकते हैं.

छठ पूजा 2019 सामग्री लिस्ट (Photo Credits: PTI)

Chhath Puja 2019 Samagri List:  बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड सहित देश के कई हिस्सों में छठ पूजा (Chhath Puja) का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पूजा का महापर्व दिवाली उत्सव (Diwali Festivals) के बाद कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. चार दिनों के इस महापर्व की शुरुआत 31 अक्टूबर 2019 से हो रही है और इसका समापन 3 नवंबर 2019 को होगा. छठ पूजा का प्रमुख व्रत 2-3 नवंबर को है, जब व्रती करीब 36 घंटे का निर्जल व्रत रखकर सूर्य देव (Surya Bhagwan) और छठी मैया (Chhathi Maiya) की उपासना करते नजर आएंगे. नहाय-खाय से छठ पूजा की शुरूआत हो जाएगी और सप्तमी तिथि पर सुबह के समय सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद व्रती अपना व्रत पूर्ण करेंगे.

छठ पूजा व्रत से जुड़े नियम काफी कठोर होते हैं, जिनका पालन व्रत करने वाले श्रद्धालुओं को करना पड़ता है. सूर्य देव और छठी मैया की उपासना के लिए व्रती को आवश्यक पूजन सामग्रियों की खरीददारी करनी पड़ती है. पूजा के लिए डलिया सजाया जाता है और उसमें पूजा की सभी सामग्रियां रखी जाती हैं. अगर आप भी छठ पूजा का व्रत करने जा रहे हैं तो आपको पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सभी सामग्रियों (Chhath Puja 2019 Samagri List) के बारे में पता होना चाहिए. चलिए जानते हैं छठ पूजा के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है. यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2019: नहाय-खाय के साथ 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है सूर्य की उपासना का पर्व, जानें छठ पूजा की तिथि, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व

फल और सब्जियां-

अमरूद, मूली, अदरक, कच्ची हल्दी, लौकी, कद्दू, खीरा, केला, संतरा, नाशपाती, अनानस, कागजी नींबू, नींबू, सुरन, सेब, अंगूर, अनार, गन्ना, अन्य मौसमी सब्जियां और फल इत्यादि.

ड्राई फ्रूट्स (सूखे मेवे)- 

काजू, पिस्ता, अखरोट, मखाना, बादाम, किशमिश, छुहारा, चिरौंजी इत्यादि.

पूजा की अन्य सामग्रियां-

सूर्य देव और छठी मईया की प्रतिमा, अक्षत, दही, अर्घ्य के लिए गाय का दूध, लाल सिंदूर, पीला सिंदूर, कुमकुम और हल्दी में मिलाया हुआ चावल, तांबे का लोटा, छोटी कटोरी, सुपारी, पान का पत्ता, लाल या पीले रंग का कपड़ा डलिया ढंकने के लिए, सांबा चावल (लाल चावल), गुड़, अलग-अलग रंगों के फूल, गेंहू का आटा, सूखा और पानी वाली नारियल, मिश्री, गंगाजल, रक्षा सूत्र, व्रती के लिए नए कपड़े (खरना, संध्या अर्घ्य और ऊषा अर्घ्य के लिए), दान के लिए नए कपड़े, जनेऊ, गुलाल, पूजा की थाली, रंगोली के रंग, दूर्वा, मिट्टी का हाथी, मिट्टी के दीये, रूई, देसी घी, सिक्के, दान के लिए पैसे, चंदन, केसर, इलायची, दूध, बैठने के लिए आसनी, सरसों का तेल, गुलाब जल, केवड़ा जल, जौ, काले-सफेद तिल, चने की दाल, अगरबत्ती, धूप, कपूर और माचिस इत्यादि. यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2019 Date: छठ पूजा कब है? जानें नहाय-खाय, खरना, संध्या व उषा अर्घ्य की तिथि, छठ मैया और सूर्य देव की उपासना का महत्व

बहरहाल, सामग्रियों की इस लिस्ट के अनुसार, छठ के मुख्य व्रत और पूजन से पहले पूजा की सारी सामग्रियों की खरीददारी करें और उन्हें साफ-सुथरे स्थान पर रखें, ताकि पूजा के दौरान आप कोई चीज भूल न जाएं. गौरतलब है कि पूजा की सभी सामग्रियों को टोकरी यानी डलिया में रखा जाता है. संध्या और ऊषा अर्घ्य के लिए डलिया में सभी सामग्रियों को रखकर किसी पवित्र नदी या तालाब के किनारे पूजा स्थल पर ले जाया जाता है, जहां इन सामग्रियों का इस्तेमाल पूजन के लिए किया जाता है.

Share Now

\