Chhath Pooja 2023: छठ महापूजा एक कड़ी तपस्या है! भूलकर भी न करें ये गलतियां!

छठ महोत्सव शुरू हो चुका है. आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, और कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य एवं उपासना के साथ छठ का महापर्व समाप्त होगा. गौरतलब है कि 36-37 घंटे का निर्जला उपवास रखते हुए सुबह-सवेरे दो-तीन घंटे शीतल जल में खड़े रह कर उदय होते सूर्य की प्रतीक्षा करना एवं इसके बाद अर्घ्य देना किसी भी व्रती के लिए एक किसी कड़ी तपस्या से कम नहीं हो सकती.

छठ पूजा 2023 (Photo Credits: File Image)

छठ महोत्सव शुरू हो चुका है. आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, और कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य एवं उपासना के साथ छठ का महापर्व समाप्त होगा. गौरतलब है कि 36-37 घंटे का निर्जला उपवास रखते हुए सुबह-सवेरे दो-तीन घंटे शीतल जल में खड़े रह कर उदय होते सूर्य की प्रतीक्षा करना एवं इसके बाद अर्घ्य देना किसी भी व्रती के लिए एक किसी कड़ी तपस्या से कम नहीं हो सकती. इस व्रत के नियम निश्चित रूप से बहुत कड़े हैं, मान्यता है कि इन नियमों को अनदेखी करना ना केवल व्रत एवं पूजा को निष्फल करता है, बल्कि छठी मइया के कोप का भाजन भी बनना पड़ता है. यहां हम कुछ ऐसे ही नियमों की बात करेंगे, जिसका हर व्रती को पालन करना आवश्यक होता है. Chhath Puja 2023: छठ पूजा क्या है और क्यों मनाई जाती है? जानें इसका धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व!

छठ पूजा में इन नियमों का ध्यान रखना आवश्यक है

* छठ चार दिवसीय बड़ी साफ-सफाई वाला पर्व है, इसलिए घर की पहले से सफाई अवश्य कर लें.

* छठ पूजा के चारों दिन श्रद्धालुओं को नये वस्त्र ही पहनना चाहिए.

* सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए स्टील या लोहे के लोहे के बजाय तांबे का इस्तेमाल करना चाहिए.

* छठ पूजा के चारों दिन स्नान-ध्यान कर  ना ही प्याज-लहसुन का इस्तेमाल करना चाहिए और ना ही धूम्रपान करना चाहिए.

* व्रती व्यक्ति को पूजा की रात जमीन पर सोना चाहिए.

* संध्याकाल डूबते सूर्य को अर्घ्य देने एवं पूजा के पश्चात छठी मइया की कथा अवश्य सुनना चाहिए.

* इस दिन पूजा आदि के लिए धातु के बर्तनों के बजाय बांस अथवा बेंत से बनी बनी टोकरी का इस्तेमाल करना चाहिए.

* इस पूजा में स्वच्छता का विशेष महत्व है, इसलिए पूजा का प्रसाद बनाने वाली जगह हर दृष्टि से स्वच्छ होनी चाहिए. साथ ही जहां प्रसाद रखा जाए, वह जगह भी स्वच्छ होना चाहिए.

* इस दिन किसी बुजुर्ग अथवा भिखारी के साथ दुष्टता से पेश नहीं आना चाहिए.

* छठ पर्व के चारों दिन घर में शांति व्यवस्था होनी चाहिए, किसी तरह के विवाद अथवा क्लेश से घर में नकारात्मकता आती है, और मान्यता है, ऐसे घरों में देवी-देवता प्रवास नहीं करते.

* हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसारछठ का व्रत रखने वाले पुरुषों तथा महिलाओं को बेड के बजाए भूमि पर बिस्तर बिछाकर सोना चाहिए.

*  प्रसाद बनाने वाली जगह की अच्छे से सफाई होनी चाहिए, तथा प्रसाद बनाने के लिए मिट्टी का चूल्हा ही इस्तेमाल करना चाहिए.

*  पूजा के लिए तैयार प्रसाद भगवान को  चढाने के बाद ही किसी को इसका सेवन करना चाहिए.

* छठ पूजा वाले घरों में वासना अथवा दैहिक संबंध बनाने से बचना चाहिए, इस तरह के विचार भी मन में नहीं लानी चाहिए.

Share Now

Tags

chhath puja Chhath Puja 2023 Chhath Puja 2023 Bhojpuri Wishes Chhath Puja Bhojpuri Greetings Chhath Puja Bhojpuri Messages Chhath Puja Bhojpuri Wishes Chhath Puja GIFs Chhath Puja Greetings Chhath Puja Hindi Messages Chhath Puja Hindi Wishes Chhath Puja images Chhath Puja Lohnda and Kharna Chhath Puja Messages Chhath Puja Messages in Bhojpuri Chhath Puja Nahay Khay Chhath Puja Photos Chhath Puja Quotes Chhath Puja Sandhya Arghya Chhath Puja Shayaris Chhath Puja SMS Chhath Puja Usha Arghya Chhath Puja Wallpapers Chhath Puja wishes Chhath Puja Wishes in Bhojpuri festivals and events Happy Chhath Puja Happy Chhath Puja 2023 Happy Chhath Puja GIFs Happy Chhath Puja Greetings Happy Chhath Puja Hindi Messages Happy Chhath Puja Hindi Wishes Happy Chhath Puja Images Happy Chhath Puja Messages Happy Chhath Puja Photos Happy Chhath Puja Quotes Happy Chhath Puja Shayaris Happy Chhath Puja SMS Happy Chhath Puja Wallpapers Happy Chhath Puja Wishes छठ पूजा छठ पूजा 2023 छठ पूजा 2023 नहाय खाय छठ पूजा 2023 भोजपुरी विशेज छठ पूजा इमेजेस छठ पूजा ऊषा अर्घ्य छठ पूजा एसएमएस छठ पूजा की शुभकामनाएं छठ पूजा की हार्दिक बधाई छठ पूजा कोट्स छठ पूजा ग्रीटिंग्स छठ पूजा जीआईएफ छठ पूजा नहाय खाय छठ पूजा फोटोज छठ पूजा भोजपुरी ग्रीटिंग्स छठ पूजा भोजपुरी मैसेजेस छठ पूजा भोजपुरी विशेज छठ पूजा भोजपुरी शुभकामना संदेश छठ पूजा मुबारक छठ पूजा मैसेजेस छठ पूजा लोहंडा खरना छठ पूजा विशेज छठ पूजा वॉलपेपर्स छठ पूजा शुभकामना संदेश छठ पूजा संध्या अर्घ्य छठ पूजा हिंदी मैसेजेस छठ पूजा हिंदी विशेज भोजपुरी में छठ पूजा की शुभकामनाएं शुभ छठ पूजा सूर्य की उपासना का पर्व सूर्य देव हैप्पी छठ पूजा हैप्पी छठ पूजा 2023 हैप्पी छठ पूजा इमेजेस हैप्पी छठ पूजा एसएमएस हैप्पी छठ पूजा कोट्स हैप्पी छठ पूजा ग्रीटिंग्स हैप्पी छठ पूजा जीआईएफ हैप्पी छठ पूजा फोटोज हैप्पी छठ पूजा मैसेजेस हैप्पी छठ पूजा विशेज हैप्पी छठ पूजा वॉलपेपर्स हैप्पी छठ पूजा शुभकामना संदेश हैप्पी छठ पूजा हिंदी मैसेजेस हैप्पी छठ पूजा हिंदी विशेज

\