Chandra Grahan 2020: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, ग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानियां, जानें क्या करें और क्या नहीं?

साल 2020 का चौथा और आखिरी चंद्र ग्रहण आज (30 नवंबर) है. कार्तिक पूर्णिमा की तिथि पर लगने वाला यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. चंद्र ग्रहण को वैज्ञानिक नजरिए से एक खगोलीय घटना के तौर पर देखा जाता है, लेकिन धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार ग्रहण को अशुभ माना जाता है, लिहाजा चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ सावधानियों का बरतना आवश्यक माना जाता है.

चंद्र ग्रहण 2020/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Chandra Grahan/Lunar Eclipse 2020: साल 2020 का चौथा और आखिरी चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) आज (30 नवंबर) है. कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) की तिथि पर लगने वाला यह चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. दरअसल, चंद्र ग्रहण के दौरान पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है, जिसके कारण चंद्रमा पृथ्वी की छाया में ढंक जाता है, लेकिन जब चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया न पड़कर केवल उसकी उपच्छाया पड़ती है तो इस स्थिति को उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहा जाता है. हालांकि साल का यह आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए भारत में सूतक काल मान्य नहीं है और न ही किसी प्रकार के शुद्धिकरण की आवश्यकता है. चंद्र ग्रहण को वैज्ञानिक नजरिए से एक खगोलीय घटना के तौर पर देखा जाता है, लेकिन धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार ग्रहण को अशुभ माना जाता है, लिहाजा चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ सावधानियों आवश्यक माना जाता है. चलिए जानते हैं चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और किन कामों से परहेज करें.

चंद्र ग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानियां

क्या न करें?

क्या करें?

गौरतलब है कि साल का आख्रिरी चंद्र ग्रहण 30 नवंबर दोपहर 1:04 बजे बजे से लग रहा है. ग्रहण का मध्य काल 3:13 बजे रहेगा और ग्रहण शाम 5:22 बजे खत्म होगा. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, यह उपच्छाया ग्रहण है, इसलिए इसका सूतक मान्य नहीं है. आमतौर पर चंद्र ग्रहण में सूतक ग्रहण से 9 घंटे पहले लग जाता है और ग्रहण समाप्ति के साथ ही सूतक भी खत्म हो जाता है.

Share Now

\