Chand Raat Mubarak 2023 Messages in Hindi: ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) यानी मीठी ईद (Meethi Eid) रमजान के पाक महीने (Ramadan) के अंत का प्रतीक है, जिसे दुनिया भर के मुसलामन बहुत धूमधाम से मनाते हैं. ईद-उल-फितर पर मुसलमान रमजान के दौरान उन्हें स्वस्थ रखने और ऊर्जा देने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं. यह त्योहार शव्वाल (Shawwal) के पहले दिन मनाया जाता है, जो हिजरी कैलेंडर में रमजान के बाद आता है. रमजान के महीने में 29 या 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद अमावस्या के दिन शाम को शव्वाल के चांद का दीदार किया जाता है. शव्वाल का चांद नजर आने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को दुनिया भर में ईद मनाई जाती है. हालांकि ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr) की सही तारीख चंद्रमा के देखे जाने के आधार पर भिन्न भी हो सकती है. चांद का दीदार होने के बाद इस साल मीठी ईद 22 अप्रैल को मनाई जा रही है.
रमजान के पूरे महीने रोजे रखने के बाद दुनिया भर के मुसलमान शव्वाल की चांद का बेसब्री से इंतजार करते हैं और जैसे ही आसमान में ईद का चांद नजर आता है, लोग एक-दूसरे को चांद रात की मुबारकबाद देने लगते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, शायरी, वॉट्सऐप विशेज और फेसबुक ग्रीटिंग्स को अपनों संग शेयर कर उन्हें चांद रात मुबारक कह सकते हैं.
1- ऐ चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना,
जब वो करें तेरा दीदार बाहर आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना.
चांद रात मुबारक!
2- चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते है मिल जाए वो आपको...
चांद रात मुबारक!
3- खुदा करे हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शाम बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चेहरे की मुस्कुराहट,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए.
चांद रात मुबारक!
4- रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से,
चांद रात मुबारक!
5- तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह,
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,
अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दें,
जमीन पर होती है बारिश जिस तरह...
चांद रात मुबारक!
गौरतलब है कि ईद का चांद नजर आने के बाद अगले दिन सुबह ईद-उल-फितर पर मुसलान ईदगारों और मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं. इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं, गरीबों को जकात देते हैं और मिठाइयां बांटते हैं. इसके अलावा घरों में बिरयानी, हलीम, निहारी, कबाब और सेवइयां सहित कई तरह के लजीज व्यंजन बनाए जाते हैं. इसके अतिरिक्त बच्चों को बड़ों की तरफ से उपहार दिया जाता है, जिसे ईदी कहा जाता है.